Buzz: 'Bigg Boss 13' को होस्ट करने के लिए सलमान खान चार्ज कर रहे हैं 400 करोड़?
जल्द ही कलर्स के शो बिग बॉस का 13वां सीजन आने वाला है. इस शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि सलमान इस शो के लिए 400 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज करने जा रहे हैं.

बड़े पर्दे पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद सलमान खान छोटे पर्दे पर भी धमाकेदार कमाई करने वाले हैं. सलमान खान जल्द ही कलर्स के शो बिग बॉस 13 को होस्ट करते नजर आने वाले हैं, ऐसे में इस शो के लिए ली जा रही उनकी फीस को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान इस सुपरहिट शो को होस्ट करने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं.
बिग बॉस का 13वां सीजन जल्द ही टीवी पर आने वाला है. अब रिपोर्ट्स का कहना है कि सलमान खान इस शो को सिर्फ होस्ट करते ही नहीं बल्कि प्रोड्यूस करते भी नजर आने वाले हैं. सलमान खान का प्रोडक्शन बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज को भी प्रोड्यूस करता है. इस क्रम में वो 'द कपिल शर्मा शो' और 'नच बलिए 9' जैसे शोज को प्रोड्यूस कर चुके हैं.
View this post on Instagram
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अब बिग बॉस 13 को भी प्रोड्यूस करना चाहते हैं. सलमान खान इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो को होस्ट करने के लिए करीब 400 करोड़ रुपए चार्ज कर सकते हैं. बिग बॉस के 12वें सीजन के लिए सलमान खान ने एक एपिसोड के लिए 12-14 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.
हालांकि अभी तक बिग बॉस के तेरहवें सीजन के लिए सलमान खान कितने पैसे चार्ज करने वाले हैं इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शो मेकर्स की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि इस साल भी इस शो में कोई आम आदमी हिस्सा नहीं लेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























