Karwa Chauth 2019: दीपिका से लेकर प्रियंका तक ये एक्ट्रेसेस मना रहीं अपना पहला करवाचौथ
Karwa Chauth 2019: इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए उनका पहला करवाचौथ है. ऐसे में फैंस भी अपने इन चहेते सितारों के इस सेलिब्रेशन को देखने के लिए बेताब हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इस बार कौन-कौन सी एक्ट्रेस पहली बार करवाचौथ मनाएंगी.

Karwa Chauth 2019 : किसी भी शादीशुदी कपल और खासतौर पर महिला के लिए करवाचौथ बेहद खास होता है. लेकिन अगर किसी कपल का पहला करवाचौथ हो तो वो और भी ज्यादा खास हो जाता है. फिर चाहे वो कोई आम कपल हो या फिर कोई सेलिब्रेटी कपल. इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए उनका पहला करवाचौथ है. ऐसे में फैंस भी अपने इन चहेते सितारों के इस सेलिब्रेशन को देखने के लिए बेताब हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इस बार कौन-कौन सी एक्ट्रेस पहली बार करवाचौथ मनाएंगी.
रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण

फिल्म इंजस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में शुमार रणवीर और दीपिका का ये पहला करवाचौथ है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लंबे अफेयर के बाद पिछले साल 14 नवंबर को इन दोनों ने शादी की थी. दोनों की शादी को लेकर फैंस खासा उत्साहित थे और इनकी शादी का जश्न शादी के एक महीने बाद तक चलता रहा था. हालांकि इनकी शादी में बेहद कम ही लोग शरीक हुए थे, लेकिन इन्होंने तीन रिसेप्शन होस्ट किए थे जिनमें लगभग पूरी इंडस्ट्री नजर आई थी.
प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भी ये पहला करवाचौथ है. प्रियंका ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनास से पिछले साल 1 दिसंबर को शादी रचाई थी. प्रियंका चोपड़ा ने दो अलग-अलग रिवाजों से शादी की थी. 1 दिसंबर को प्रियंका ने राजस्थान के जोधपुर में हिंदू रिति-रिवाज और फिर कैथलिक रिवाजों के अनुसार शादी की थी. ये एक बिग फैट इंडियन वेडिंग थी. हालांकि इसमें प्रियंका चोपड़ा ने इंडस्ट्री से काफी कम लोगों को इन्वाइट किया था.
कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्मी गिन्नी चतरथ का भी ये पहला करवाचौथ है. डिप्रेशन और ब्रेकअप की तमाम खबरों के बीच कपिल शर्मा ने पिछले साल 12 दिसंबर को गिन्नी से शादी कर ली थी. हालांकि गिन्नी से शादी के बाद कपिल शर्मा के करियर और निजी जीवन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. इसे लेकर खुद कपिल का कहना है कि अब उनकी जिंदगी में एक ठहराव आया है. आपको बता दें कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
नुसरत जहां- निखिल जैन

बंगाली अभिनेत्री और अब टीएमसी सांसद नुसरत जहां का भी ये पहला करवाचौथ होगा. नुसरत जहां ने इसी साल अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड निखिल जैन संग शादी रचाई थी. उन्होंने हिंदू रीतिरिवाजों के अनुसार शादी की. हालांकि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया. नुसरत एक मुस्लिम परिवार से आती हैं ऐसे में इस शादी को लेकर जमकर विवाद भी हुआ लेकिन इस कपल ने बड़ी ही शालीनता से इसका सामना किया.
पूजा बत्रा- नवाब शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नवाब शाह से गुपचुप शादी कर सबको चौंका दिया था. इन दोनों ने एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की और बाद में इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























