धर्मेंद्र को लेकर इमोशनल हुए सलमान खान, बिग बॉस में कहा- काश मैं ये वीकेंड का वार नहीं करता
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि वो ये वीकेंड का वार करना नहीं चाहते थे. धर्मेंद्र के जाने से वो गमगीन हैं.

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर सलमान खान बिग बॉस 19 के सेट पर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि काश उन्हें ये वीकेंड का वार नहीं करना पड़ता. बता दें कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था जिसके बाद बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है. घर जाने से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्मी दुनिया के कई बड़े स्टार धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दे चुके हैं.
जब इमोशनल हुए सलमान खान
बिग बॉस 19 के एपिसोड के दौरान सलमान खान इमोशनल हो गए. उन्होंने धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया. धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए सलमान काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा, 'ये हफ्ता वैसे ही जो गुजरा है, मिन्नतें मांग कर, प्रार्थनाएं करके, आंसुओं के साथ गुजरा है. देश को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, फैंस को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री को बड़ा सदमा पहुंचा है.'
सलमान ने कहा कि आप समझ रहे हों कि मैं किसकी बात कर रहा हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति थे. मैं नहीं चाहता था कि इस हफ्ते मैं वीकेंड का वार करूं.
धर्मेंद्र-सलमान के बीच था स्पेशल कनेक्शन
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच स्पेशल कनेक्शन था. कई मौकों पर धर्मेंद्र सलमान खान को अपना तीसरा बेटा बता चुके हैं. सलमान खान इससे पहले दस का दम शो होस्ट करते थे, उस वक्त धर्मेंद्र सेट पर सनी और बॉबी देओल के साथ आए थे. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ अपने स्पेशल बॉन्ड, आदतों के चर्चा की थी और सलमान को अपना बेटा बताया था. सलमान भी कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि धर्मेंद्र से उन्हें खास लगाव था. सलमान कई बार धर्मेंद्र की डांस स्टेप कॉपी कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























