बिग बॉस 19 में फिर होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, ये दो हसीनाएं घर में लाएंगी तूफान
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि शो की अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए दो हसीनाओं के नाम काफी चर्चा में हैं. आने वाला हफ्ता लोगों के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है.

'बिग बॉस 19' का हर हफ्ता दर्शकों के लिए किसी न किसी नए ट्विस्ट के साथ सामने आ रहा है. पिछले ‘वीकेंड का वार’ में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी, जिससे घर का माहौल काफी बदल गया था. अब खबर है कि आने वाले ‘वीकेंड का वार’ में भी दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं. इस बार जिन दो हसीनाओं के नाम चर्चा में हैं, वे हैं सिंगर टिया कर और एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा. अगर ये खबर सच साबित होती है, तो घर के इक्वेश़न पूरी तरह बदल सकते हैं और शो का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा.
अगला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होगा कौन?
शहबाज की एंट्री के बाद से ही फैंस के बीच यह सवाल था कि अगला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन होगा. अब जब टिया और शिखा के नाम सामने आए हैं, तो दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. हालांकि, मेकर्स ने इस पर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम शो के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
टिया कर हो सकती है पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
जहां तक इन दोनों कंटेस्टेंट्स की बात है, टिया कर एक मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय गाने दिए हैं और उनकी एंट्री से उम्मीद है कि घर में मस्ती और म्यूजिक का माहौल बनेगा. लेकिन उनका तेज-तर्रार अंदाज घरवालों के लिए परेशानी भी खड़ी कर सकता है.

शिखा मल्होत्रा हो सकती है दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
दूसरी ओर, शिखा मल्होत्रा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बेबाक राय और स्ट्रेटफॉरवर्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं. उनका सीधा-सपाट रवैया उन्हें घर में मजबूत खिलाड़ी बना सकता है. शिखा के आने से घर में सच बोलने और ईमानदारी का नया रंग देखने को मिल सकता है.

इन दोनों की संभावित एंट्री से घर में नई दोस्तियां बन सकती हैं, वहीं पुरानी रिश्तों में दरार भी आ सकती है. ऐसे में मुकाबला और ज्यादा कॉम्पिटेटिव हो जाएगा. सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है. हर कोई यही जानने को बेताब है कि टिया और शिखा घर में आकर किसका साथ देंगी और किसके खिलाफ जाएंगी. अब देखना यह है कि सलमान खान इस ‘वीकेंड का वार’ में इस राज़ से पर्दा उठाते हैं या नहीं. लेकिन इतना तय है कि अगर ये दोनों घर में आती हैं, तो 'बिग बॉस 19' का खेल पूरी तरह बदल जाएगा.
ये भी पढ़ें:-काजोल और ट्विंकल खन्ना में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























