Bigg Boss 19 Or Naagin 7: चैनल का नया पोस्ट देखकर फैंस हुए कंफ्यूज, पूछा किस शो की है ये पहली झलक
Bigg Boss 19 Or Naagin 7: सलमान खान के बिग बॉस 19 और एकता कपूर के नागिन 7 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दोनों को लेकर अपडेट आते रहते हैं. अब मेकर्स ने एक पोस्ट से सभी को कंफ्यूज कर दिया है.

Bigg Boss 19 Or Naagin 7: सलमान खान के रियलिटी शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. शो का एक सीजन खत्म नहीं होता है फैंस दूसरे सीजन को लेकर सवाल पूछने लगते हैं. बिग बॉस अब अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है. शो का 19वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस 19 के साथ एकता कपूर के नागिन 7 का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. एकता शो को लेकर आए दिन अपडेट देती रहती हैं. जिसकी वजह से लोगों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है. अब कलर्स टीवी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. वो सोच रहे हैं ये नागिन 7 की झलक है या बिग बॉस 19 की.
कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर एक आंख की तस्वीर शेयर की है. आंख की तस्वीर देखकर लोगों को बिग बॉस की ही याद आती है मगर पोस्ट में जो आंख है वो किसी लड़की की है. जिसकी वजह से कंफ्यूजन बढ़ गया है. चैनल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जल्द आ रहा है. अब इस पोस्ट पर फैंस अपने कमेंट कर रहे हैं.
फैंस हुए कंफ्यूज
इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट आ चुके हैं. एक ने लिखा- नागिन के फैंस नागलोक में बैठ रो रहे हैं. वहीं दूसर ने लिखा- बिग बॉस. एक ने लिखा- नागिन 7 कब आएगा. दूसरे ने लिखा- बिग बॉस 19 आएगा, उसका ही हिंट है. नागिन 7 अब और भी देर से आएगा शायद. एक ने लिखा- नागिन 7 चाहत पांडे के साथ.
View this post on Instagram
बता दें बिग बॉस 19 को लेकर मेकर्स जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मान तो शो में इस साल सिर्फ टीवी सेलेब्स और बॉलीवुड सेलेब्स ही नजर आएंगे. कोई इंफ्लुएंसर बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने वाला है. मेकर्स सेलेब्स को अप्रोच भी कर रहे हैं. ये शो 30 जुलाई से शुरू होगा और सलमान जून के आखिरी में इसका प्रोमो शूट करेंगे.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने एग्ज करवा लिए थे फ्रीज, कई सालों बाद किया खुलासा, कहा- मां ने किया सपोर्ट
Source: IOCL






















