Bigg Boss 18: 'ये आंख देखेगी आने वाला कल', सलमान खान ने शेयर किया नया प्रोमो, बताया इस सीजन में होने वाला है बवाल
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इसी हफ्ते 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. शो का नया प्रोमो सलमान खान ने शेयर किया है.
Bigg Boss 18: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 18 शुरू होने जा रहा है. शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर से होने वाला है. शो के प्रीमियर से पहले सलमान खान ने इसका नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें वो बता रहे हैं कि इस बार घर में बवाल होने वाला है. इस साल शो में समय का तांडव होने वाला है.
सलमान खान ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- देखिए बिग बॉस 6 अक्टूबर से रात 9 बजे. प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- ये आंख देखती भी थी, दिखाती भी थी. मगर सिर्फ आज का हाल. अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल. होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वंय काल की आंख. ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेगी. ये जानेगी हर नियत जो कल बिगड़ेगी. इस साल बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर तो कौन बदलेगा अपनी लिटिल किस्मत. देखो अब होगा टाइम का तांडव.
Watch Bigg Boss starting 6th Oct @9pm @ColorsTV pic.twitter.com/J2vrConbgg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 4, 2024
इन सेलेब्स की होगी एंट्री
बिग बॉस के घर में कई बड़े सितारे आने वाले हैं. शो के एक कंटेस्टेंट का प्रोमो भी सामने आ गया है. ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं. शिल्पा ने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है.
View this post on Instagram
निया शर्मा
टीवी की टॉप एक्ट्रेस निया शर्मा भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं. रोहित शेट्टी ने अपने स्टंट रियलिटी शो में बताया था कि निया शर्मा शो की कंटेस्टेंट होने वाली हैं.
शहजादा धामी
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके शहजादा धामी भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाले हैं. शहजादा का प्रोमो भी सामने आ चुके है. वो प्रोमो में कहते नजर आए कि उनके प्रोड्यूसर ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था. अभी से सोशल मीडिया पर कंफर्म कंटेस्टेंट के प्रोमो आना शुरू हो चुके हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: अनन्या पांडे की CTRL से थलापति विजय की GOAT तक, ओटीटी पर इन फिल्मों का होगा दबदबा