Isha Malviya को नहीं भुला पा रहे Abhishek Kumar? एक्टर ने शेयर की दिल टूटने वाली स्टोरी
Abhishek Kumar shayari: उड़ारिया फेम एक्टर अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के रनर-अप बने. इस शो में एक्टर की ईशा मालवीय के मोहब्बत सभी ने देखी. अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है.

Abhishek Kumar shayari: बिग बॉस 17 के रनर-अप बने अभिषेक कुमार के दिल टूटने का दर्द फिर एक बार छलका है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दर्द भरी शायरी पोस्ट की है. इस शायरी में अभिषेक ने अपने प्यार को याद किया है. वहीं, अभिषेक के फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एक्टर ने ये शायरी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय को याद करते हुए लिखी है.
View this post on Instagram
अभिषेक ने लिखी शायरी
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार की रात एक दर्द भरी स्टोरी शेयर की. अभिषेक ने लिखा कि, 'मैं तुझे उतना ही चाहता हूं अभी भी, तुझे खोना नहीं चाहता कभी भी, पर अब जब मैं तुझे नहीं चाहिए, मेरी आवाज रह रही है दबी सी.' अभिषेक ने ये स्टोरी वैलेंटाइन डे के अगले दिन शेयर की है.
ईशा-अभिषेक का रिश्ता
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का रिश्ता तब लाइमलाइट में आया, जब दोनों स्टार्स बिग बॉस 17 में साथ में आए. इसी शो में दोनों के ब्रेकअप का खुलासा हुआ. साथ ही ईशा के दूसरे बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के बारे में भी अभिषेक को बिग बॉस के घर में पता चला. ईशा के बॉयफ्रेंड के बारे में जानकर अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
'उड़ारियां' के सेट पर हुई मुलाकात
अभिषेक और ईशा की मुलाकात टीवी सीरियल 'उड़ारियां' के सेट पर हुई थी. तभी दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ महीने डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन, बिग बॉस के शो में अभिषेक ने कई बार ईशा के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं.
अभिषेक का आया नया गाना
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही अभिषेक सुर्खियों में बने हुए हैं. उड़ारियां फेम एक्टर अपने नए गाने के चलते भी चर्चा में हैं. अभिषेक का मन्नारा चोपड़ा के साथ एक नया गाना आया है. इस गाने का टाइटल है-'सांवरे'. अभिषेक, मन्नारा के फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Nitish Bhardwaj से पहले टीवी के इन सितारों ने पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत, फिर तलाक लेकर खत्म की शादी
Source: IOCL























