Bigg Boss 16: टीना को चॉकलेट चुराना पड़ा भारी, बिग बॉस ने सबके सामने खोल दी पोल
Bigg Boss 16: टीना गार्डन एरिया से चॉकलेट चुरा लेती हैं तो बिग बॉस सबके सामने उनकी पोल खोल देते हैं. वहीं बाद में शालीन भी कहते हैं कि टीना सामान स्टोर करके रख लेती हैं.

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने घर में कंटेस्टेंट्स अक्सर खाने की चीजें चुराते रहते हैं. 95वें दिन के एपिसोड में राशन टास्क के लिए गार्डन एरिया में मेले का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां चॉकलेट्स भी रखी थीं जिन्हें टीना चुपके से चुरा लेती हैं लेकिन बिग बॉस की आंख से बच नहीं पाती हैं. बाद में बिग बॉस सबके सामने टीना की पोल खोल देते हैं.
टीना को चॉकलेट चुराना पड़ा भारी
टीना गार्डन एरिया से चॉकलेट चुरा लेती हैं और प्रियंका, श्रीजिता और शालीन के पास लाती हैं. वे चॉकलेट खाने ही वाली होती हैं तभी बिग बॉस की आवाज आती है और वे कहते हैं कि टीना आपने जो चॉकलेट चुराई थी उसे वापस रख दीजिए. टीना प्रियंका को चॉकेटल गार्ड एरिया में जाकर रखने के लिए कहती हैं इसके बाद बिग बॉस की आवाज फिर आती है और वे गुस्से में टीना से कहते है कि चॉकलेट आपने चुराई थी तो आप ही रखिए.
अब्दू टीना को चोरी करने पर चिढ़ाया
वहीं टीना के चोरी करने पर साजिद, निमृत और अब्दु खूब मजे लेते हैं. अब्दु टीना को चोरी करने के लिए चिढ़ाते हैं. अब्दु कहते हैं कि टीना आप कैसे चोरी कर सकती हो. इस पर टीना कहती हैं कि आप भी तो इतनी चीजें चुराते हैं और बात को ज्यादा बढ़ाओ मत ये बस जोक था. इस दौरान निमृत बिग बॉस के साथ टीना के बात करने के स्टाइल का मज़ाक बनाती हैं.
टीना ने अब्दु को बोला सॉरी
इसके बाद शालीन अब्दु से पूछते हैं कि क्या तुम टीना से नाराज हो. इस पर अब्दु चोरी वाले इश्यू को डिसकस करते हैं बाद में टीना भी वहां आ जाती हैं और अब्दु से कहती हैं कि लर्न फ्रॉम द बेस्ट और टीना अब्दु को सॉरी भी बोल देती हैं. दोनों एक दूसरे को फिर गले लगा लेते हैं.
शालीन ने कहा टीना करती हैं सामान स्टोर
बाद में शालीन श्रीजिता, प्रियंका और टीना के साथ बैठे होते हैं और इस दौरान खुलासा करते है कि टीना सारा खाना स्टोर करती है और उन्हें खाती भी नहीं है. वहीं शालीन कहते हं कि जब ये घर से गई थी तो इनके सामान में 6 बटर मिले थे. वहीं इस दौरान टीना शालीन को पैर मार देती हैं. इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि ये टीना और शालीन तुम्हारी प्राइवेसी है और इसे सबके सामने मत बोलो.
टीना ने शालीन को कहा आई केयर यू
वहीं रात को टीना शालीन को कहती हैं कि आप इस शो मे रहने के लिए बहुत डेस्पिरेट हो और आप शो में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हो. वहीं शालीन कहते हैं कि मैं आपकी केयर करता हूं और अगर आपका दिल टूट गया तो मुझे बहुत हर्ट होगा. वहीं टीना कहती हैं कि मुझे इस घर में सबसे ज्यादा आपने रुलाया है. वहीं शालीन कहते हैं कि आज हमने बहुत अच्छा टाइम बिताया है तो क्यों ये सब बात कर रही हो. शालीन टीना को कहते हैं वह उनके लिए खुद में सुधार कर रहे हैं और उनकी परवाह भी करते हैं और यह भी क्लियर कहते हैं कि वे टीना को लाइक करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























