Bigg Boss 16: अंकित की खातिर प्रियंका ने गंवाए 25 लाख, अर्चना तंज कसते हुए बोलीं- 'सच्चाई की मूर्त'
Bigg Boss 16:घर में अपनी बुलंद आवाज के चलते सुर्खियों में रहने वाली प्रियंका को बिग बॉस ने मुश्किल में डाल दिया. प्रियंका के सामने अंकित या गंवाई प्राइज मनी में से एक को चुनने की शर्त रखी गई थी.

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में प्रियंका चाहर चौधरी अपनी स्ट्रॉन्ग ओपनियन की वजह से काफी सुर्खिया बटोर रही हैं. उनकी बुलंद आवाज घर के हर मुद्दे में सुनाई देती हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस प्रियंका की अग्नि परीक्षा ले लेते हैं. लेकिन सच्चाई की मूर्त प्रियंका परीक्षा में पास नहीं हो पाती हैं.
बिग बॉस ने प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाया
बिग बॉस प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं. बिग बॉस प्रियंका से कहते हैं कि इस शो में आप अपनी स्ट्रांग ओपनियन की वजह से चर्चा में रही हैं. इसके बाद बिग बॉस प्रियंका से पूछते हैं कि क्या बिग बॉस का गेम इंडीविजुअली खेला जाना चाहिए. इस पर प्रियंका कहती है कि हां गेम इंडीविजुअल ही है. प्रियंका आगे कहती हैं कि एक या दो लोगों से दोस्ती हो सकती हैं लेकिन सबके साथ ग्रुप बनाकर चलना सही नहीं है. इसके बाद बिग बॉस प्रियंका से पूछते हैं कि घरवालों ने जैसे कुछ-कुछ कंटेस्टेंट को बचाने के लिए किस्तों-किस्तों में प्राइज मनी गंवाई है क्या वो सही है. इस पर प्रियंका कहती हैं कि कुछ कनेक्शन हो तो समझ आता है लेकिन बिना किसी कनेक्शन के किसी को बचाने के लिए प्राइज मनी गंवाना सही नहीं है. प्रियंका कहती हैं कि ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी भी जरूरी है.
View this post on Instagram
बिग बॉस ने प्रियंका के सामने रखी शर्त
इसके बाद बिग बॉस प्रियंका को कहते हैं कि अंकित इस बार नॉमिनेटेड है और वोटिंग लाइंस खुली नहीं है और बजर आपके सामने रखा है. आपके पास विकल्प ये है कि आप बजर बजाकर 25 लाख प्राइज मनी वापस ला सकती हैं. लेकिन बजर दबाते ही अंकित अभी इसी वक्त इस घर से और शो से बाहर हो जाएंगें. बिग बॉस प्रियंका को 10 का काउंटडाउन देते हैं. हालांकि प्रियंका बिग बॉस से कहती हैं कि मैं अंकित को अपने हाथों से घर नहीं भेज सकती. इसी के साथ प्राइज मनी भी शून्य हो जाती है.
अर्चना ने प्रियंका पर कसा तंज
वहीं अर्चना प्रियंका पर तंज कसते हुए कहती हैं कि दूसरों को बोलने वाली सच्चाई की मूर्त. वहीं बाकी घरवाले प्रियंका के बजर ना दबाने पर बहस करते हैं. साजिद की भी प्रियंका से बहस हो जाती है. वहीं बाद में अंकित और प्रियंका बात करते हैं. अंकित कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि तू इस घर में रहे और तेरा जो भी फैसला होगा उसमें मैं यहां तेरे साथ खड़ा हूं.
ये भी पढ़ें:-'बेशर्म' विवाद के बीच अब नेहा शर्मा ने पहनी ऑरेंज मोनोकिनी, शेयर कीं ये सेंशुअस फोटोज़
Source: IOCL























