बिग बॉस 13: कश्मीरा शाह ने आरती को लेकर विकास गुप्ता पर लगाया फैमिली में 'फूट डालने' का आरोप
टास्क में विकास गुप्ता पर भरोसा करने को लेकर कश्मीरा ने आरती को बताया कि उन्हें अपनी फैमिली पर नहीं बल्कि दूसरों पर भरोसा है. पिछली शाम उनकी बातचीत में जहां विकास ने वादा किया था कि वह आरती के खिलाफ नहीं जाएंगे, लेकिन उन्होंने टास्क के दौरान ऐसा बिल्कुल नहीं किया.

कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के खत्म होने में केवल दो हफ्ते बचे हैं. शो के अंदर कुछ मेहमान मौजूदा कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन बन कर आए हैं. इसी कड़ी में कश्मीरा शाह ने अपनी ननद आरती सिंह के सपोर्ट में घर में एंट्री की हैं. बिग बॉस 13 के नवीनतम एपिसोड में नए टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच बड़े पैमाने पर झगड़े होते हैं. जब वे सभी टास्क में अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता की तरफ से दो लोगों को कप्तानी की दौड़ से बाहर करने का मौका दिया जाता है. उन्होंने आरती सिंह और शहनाज़ गिल को कप्तानी की दावेदारी से बाहर कर दिया. विकास गुप्ता ने अपने कारण में कश्मीरा को दोषी ठहराया जो आरती की तरफ से टास्क परफॉर्म कर रही थीं.
टास्क में विकास गुप्ता पर भरोसा करने को लेकर कश्मीरा ने आरती को बताया कि उन्हें अपनी फैमिली पर नहीं बल्कि दूसरों पर भरोसा है. पिछली शाम उनकी बातचीत में जहां विकास ने वादा किया था कि वह आरती के खिलाफ नहीं जाएंगे, लेकिन उन्होंने टास्क के दौरान ऐसा बिल्कुल नहीं किया.
शाहरुख खान की अगली फिल्म 'कामयाब' में संजय मिश्रा होंगे लीड रोल में
कश्मीरा ने आरती से कहा कि विकास उन्हें नहीं सपोर्ट करते हैं, और आरती को उनकी बात नहीं माननी चाहिए. वह उन्हें स्ट्रैटजी को सीखने और थोड़ा स्वार्थी होने के लिए कहती हैं. कश्मीरा ने विकास पर उनके परिवार में 'फूट डालने' का भी आरोप लगाया.
बाद में, आरती ने विकास को इस बारे में सवाल किया कि उन्होंने टास्क के दौरान उनका सपोर्ट क्यों नहीं किया? इस पर विकास ने कश्मीरा को पहले उन्हें धोखा देने लिए दोषी ठहराया. जिस वजह से आरती काफी मायूस हुईं.
हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं, जब अंत में बिग बॉस विकास और शहबाज़ को बुलाते हैं, और उन्हें उनके कनेक्शन को छोड़कर एक कंटेस्टेंट को नॉमीनेशन की प्रक्रिया से बचाने का मौका देता हैं. विकास ने शहबाज़ को विशाल के बजाए आरती को चुनने के लिए मना लिया.
कन्फेशन रूम में शहबाज और विकास आरती का नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बचाते हैं. इससे आरती और कश्मीरा खुश हो जाती हैं. बाद में आरती और कश्मीरा ने विकास को गले लगाया और उस दौरान उनके आंसू भी बहते नजर आए. आरती विकास को बताती है कि कश्मीरा टास्क में हारने के लिए खुद दोषी महसूस कर रही थीं. वे एक दूसरे को समझाते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं.
Bigg Boss 13: आसिम रियाज़ को डेट करने की थी खबरें, एक्ट्रेस ने जवाब में कही ये बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























