'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला ने शेफाली जरीवाला को झूठा करार देते हुए किया नॉमिनेट, खंजर का हुआ खास इस्तेमाल
आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के अलावा रश्मि देसाई - सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल सिंह - माहिरा शर्मा को एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते भी दिखाया जाएगा.

नई दिल्ली: जैसे जैसे 'बिग बॉस' का सीज़न 13 पुराना हो रहा है, वैसे वैसे इस शो में विवादों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. शो में हाल के दिनों में खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिले हैं. इन लड़ाइ झगड़ों के बाद शो के होस्ट सलमान खान ने भी सभी को खूब खरी खोटी सुनाई.
इस बीच आज 'बिग बॉस' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नॉमिनेशन स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट करते नज़र आ रहे हैं. सिद्धार्थ उनको ये कहते हुए नॉमिनेट करते नज़र आए हैं कि वो झूठी हैं. वो कहते हैं, "शेफाली क्योंकि उन्होंने साफतौर पर बहुत बार झूठ बोला."
इस बार कंटेस्टेंट खास अंदाज़ में एक दूसरे को नॉमिनेट करते नज़र आए हैं. आज के शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई जाएगी. जो वीडियो सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स की ओर से शेयर किया गया है, उसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे पर खंजर चलाकर नॉमिनटे करते नज़र आए हैं.
गौरतलब है कि आज के एपिसोड में नॉमिनेशन के अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते नज़र आएंगे, जबकि विशाल सिंह और माहिरा शर्मा एक दूसरे के संग खास अंदाज़ में डांस करते दिखाई दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























