चाय की पत्ती और दूध को लेकर आपस में भिड़े सिद्धार्थ और रश्मि, एक दूसरे को बताया चोर और पागल
'बिग बॉस 13' के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच चाय को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है. आज शो में दोनों के इस झगड़े को प्रसारित किया जाएगा.

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में एक बार फिर माहौल गर्म हो रहा है. इस बार घर के कप्तान सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा होता नज़र आया है. कलर्स टीवी ने जो वीडियो जारी किया है उसमें घर के कप्तान सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं. इन दोनों के झगड़े के कारण सभी घरवाले मुश्किल में आ गए हैं.
दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के बीच चाय को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है. आज शो में दोनों के इस झगड़े को प्रसारित किया जाएगा. जो वीडियो सामने आया है, उससे तो लगता है कि सिद्धार्थ दूध देने से मना कर रहे हैं, जबकि रश्मि चाय की पत्ती अपने पास रखे हुई हैं और देने से इनकार कर रही हैं.
बात ये है कि रश्मि सभी घरावलों के लिए चाय बनाने के लिए दो पैकेट दूध की मांग कर रही हैं, जबकि घर के कैप्टन सिद्धार्थ इस बात पर अड़े नज़र आ रहे हैं कि जैसे भी हो एक पैकेट में ही चाय बनानी होगी. इस बात पर रश्मि कहती हैं कि एक पैकेट में नहीं हो पाएगा.
इस बीच दोनों में बहस शुरू हो जाती है. रश्मि चाय की पत्ती देने से इनकार कर देती हैं. इस पर सिद्धार्थ उन्हें चोर करार दे देते हैं. जबकि रश्मि उन्हें पागल और साइको कहती हैं.
इस बीच आसिम कप्तान सिद्धार्थ से कहते हैं कि ये आपकी ज़िम्मेदारी है कि लग्जरी का कुछ चोरी हुआ है तो आप उन दो लोगों को सजा दो. आसिम कहते हैं कि ये सजा हमें क्यों दी जा रही है. इस शो का प्रसारण आज रात को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: अरहान ने किया रश्मि देसाई को शो में प्रपोज, दोनों ने एक दूसरे को कहा- आई लव यू
Source: IOCL




























