टूटी शादी के बीच निखिल पटेल की याद में तड़प रहीं दलजीत कौर! अब गले में मंगलसूत्र पहन शेयर की तस्वीर, लिखा- '1 साल तीन महीने पहले'
Dalljiet Kaur Nikhil Patel: निखिल पटेल से टूटी शादी की खबरों के बीच अब दलजीत कौर ने अपनी हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी के हर एक फंक्शन का वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया- '1 साल तीन महीने पहले'...

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Separated: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' फेम दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खबरों में चल रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट गई है. शादी के करीब 1 साल बाद ही दलजीत ने अपने इंस्टा हैंडल से निखिल पटेल का सरनेम हटाकर शादी की तस्वीरें भी हटा दी थी.
इतना ही नहीं दलजीत केन्या से भारत लौट आई हैं और कहा जा रहा है कि वह निखिल से अलग हो गई हैं. इसी बीच दलजीत ने अपने पति निखिल पटेल पर कई आरोप लगाए हैं.
पति की याद में तड़प रहीं दलजीत कौर!
दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर चीटिंग के भी कई इल्जाम लगाए. इसके बाद एक्ट्रेस के पति ने भी सामने आकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा था कि, 'इस साल जनवरी में दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़कर इंडिया वापस जाने का फैसला किया, जिसकी वजह से हम अलग हो गए. हम दोनों को एहसास हुआ कि हमारे परिवार की नींव उतनी मजबूत नहीं थी. हमारे दोनों के कल्चर को लेकर भी काफी चीजें मुश्किल हो रही थी.'
View this post on Instagram
शादी को लेकर फैंस भी कन्फ्यूज है कि आखिर अपने रिश्ते को लेकर दोनों के मन में क्या चल रहा है. अब इसी बीच दलजीत कौर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी के हर एक फंक्शन का वो मोमेंट शेयर किया, जिसमें निखिल और दलजीत काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में दलजीत ने लिखा- '1 साल तीन महीने पहले'
गले में मंगलसूत्र पहन शेयर की तस्वीर
इतना ही नहीं दलजीत कौर ने इंस्टा पर स्टोरी लगाई जिसमें एक्ट्रेस गले में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही है. हालांकि इस फोटो में एक्ट्रेस आंख बंद किए हुए नजर आ रही है. इस फोटो और वीडियो को देखकर फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि दलजीत कौर पति निखिल पटेल की याद में तड़प रही हैं. एक्ट्रेस अपने हर एक शादी के मोमेंट को शेयर कर दुखी हो रही हैं और बता रही है कि ये सब 1 साल तीन महीने पहले हुआ था.

बता दें कि बिग बॉस 13 फेम दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में मुंबई में केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. बेटे जेडन के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस केन्या चली गईं. हालांकि, शादी के एक साल के अंदर ही दलजीत और निखिल के रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















