Bigg Boss 12: घर में आएंगे नए मेहमान, इन्हें मिलेगा खास पावर जीतने का मौका
Bigg Boss 12: फिनाले वीक में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को बारी-बारी से अपने लिए वोट मांगने का एक मौका दे रहे हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के फिनाले वीक को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स हर बड़ा दांव आजमा रहे हैं. मंगलवार को घर में हिना खान और जूही परमार की एंट्री के बाद आज बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान, बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट्स प्रियांक शर्मा और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी आज घर में आने वाली हैं. इसके साथ ही कल की ही तरह तीन कंटेस्टेंट्स को आज गेस्ट बनने का मौका मिलेगा.
काम्या, प्रियांक और गौहर बारी-बारी से बिग बॉस के घर में आएंगे. जब भी इनमें से कोई एक्स कंटेस्टेंट घर में एंट्री करेगा, तब घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को भी गेस्ट बनने का मौका मिलेगा. बाकि घरवालों के लिए दोनों गेस्ट की बातों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.
Today 3 Celebrity Guest will visit #BB12 House for BB Hotel#SurbhiRana #DipikaKakar #RomilChoudhary will get Chance to be House Guest#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 25, 2018
चूंकि श्रीसंत, दीपक और करणवीर को पहले ही गेस्ट बनने का मौका मिल चुका है. इसलिए रोमिल, दीपिका और सुरभि के पास आज गेस्ट बनने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही जो भी कंटेस्टेंट्स इस टास्क को जीतने में कामयाब होगा, उसे अपने लिए वोट अपील करने एक चांस मिलेगा.
Bigg Boss 12: मेहमान के तौर आईं गौहर खान पर इस वजह से भड़के श्रीसंत, गौहर हुईं नाराज़
बता दें कि फिनाले वीक में दीपिका, दीपक, श्रीसंत, करणवीर, रोमिल और सुरभि सभी कंटेस्टेंट बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं. मीड वीक इविक्शन में दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























