एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12: टीआरपी रेंटिग्स में झटके के बाद संभला शो, टॉप 20 में हुई वापसी
Bigg Boss 12: मेकर्स ने इस सीजन को कामयाब बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए थे. लेकिन टीआरपी रेटिंग्स के हाल को देखकर लगता है कि ये बदलाव फैंस को पसंद नहीं आए.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पिछले हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 से बाहर होने के बाद शो को इस हफ्ते की रेटिंग्स में धमाकेदार वापसी की है. टेलीविजन रेटिंग्स जारी करने वाली एजेंसी बॉर्क इंडिया ने बताया है कि 'बिग बॉस 12' एक बार फिर से टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब हो गया है. सीजन के शुरुआती हफ्तों में टॉप 10 में जगह बनाने के बाद बिग बॉस के मेकर्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब शो टॉप 20 से भी बाहर होकर 21वें पायदान पर पहुंच गया. शो की गिरती गुई टीआरपी से परेशान मेकर्स ने दीवाली वीक के लिए सीजन 11 के पॉपुलर कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को घर में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाने का फैसला किया.
पिछले हफ्ते शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में दो दिन ठहरे थे और उन्होंने लग्जरी बजट टास्क का संचालन भी किया था. मेकर्स के इस कदम का फायदा टीआरपी रेटिंग्स में देखने को मिला है और शो टॉप 20 में फिर से जगह बनाते हुए 18वें पायदान पर पहुंच गया है. मेकर्स ने इस सीजन की शुरुआत से पहले कई बड़े बदलाव किए थे. मेकर्स को उम्मीद थी कि शो के टाइम को 10.30 की बजाए 9 बजे करने से टीआरपी रेटिंग्स में इजाफा होगा. लेकिन मेकर्स का यह दांव काम नहीं किया और पहले टॉप 10 में हर वक्त रहने वाले यह शो अब टॉप 20 में बने रहने की लड़ाई लड़ रहा है.
पिछले हफ्ते शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में दो दिन ठहरे थे और उन्होंने लग्जरी बजट टास्क का संचालन भी किया था. मेकर्स के इस कदम का फायदा टीआरपी रेटिंग्स में देखने को मिला है और शो टॉप 20 में फिर से जगह बनाते हुए 18वें पायदान पर पहुंच गया है. मेकर्स ने इस सीजन की शुरुआत से पहले कई बड़े बदलाव किए थे. मेकर्स को उम्मीद थी कि शो के टाइम को 10.30 की बजाए 9 बजे करने से टीआरपी रेटिंग्स में इजाफा होगा. लेकिन मेकर्स का यह दांव काम नहीं किया और पहले टॉप 10 में हर वक्त रहने वाले यह शो अब टॉप 20 में बने रहने की लड़ाई लड़ रहा है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















