मैथिली ठाकुर की जीत पर खुश हुए 'भाभी जी घर पर हैं' के तिवारीजी, कहा डाली ये बात
Rohitashv Gour Post: सिंगर और अब सांसद बनीं मैथिली ठाकुर की जीत पर टीवी एक्टर रोहिताश्व गौर उर्फ तिवारी जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जीत तो पक्की थी.

टीवी के पॉपुलर शो "भाभी जी घर पर हैं" के रोहिताश्व गौर आज भी घर-घर में तिवारी जी के नाम से फेमस हैं. उनकी और अंगूरी भाभी की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अब रोहिताश्व गौर मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनावों में हुई जीत से खुश हैं और उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को दो टूक जवाब दिया है.
रोहिताश्व ने मैथिली संग शेयर की फोटो
रोहिताश्व गौर टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं. वे भोजपुरी लोक गायिका मैथिली ठाकुर के फैन हैं और उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मैथिली को वोट करने की अपील की थी. अब उन्होंने अपनी और मैथिली की फोटो शेयर की है, जो उनके सीरियल के सेट की ही है.
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'आखिर हमारी प्यारी बेटी मैथिली जीत गई, सबसे कम उम्र की विधायक. हाल ही में जब मैंने एक वीडियो में मैथिली को जिताने के लिए आप लोगों से रिक्वेस्ट की तो आपने मुझे बुरा भला भी कहा था, लेकिन पता नहीं क्यों बार-बार मेरी आत्मा कह रही थी कि ये जीत पक्की है.' उन्होंने आगे लिखा- 'ये फोटो हमारे भाभीजी के सेट की है जिसे देखने मैथिली अपने पापा के साथ आई थी. भाभीजी घर पर है उनके परिवार का पसंदीदा सीरियल है.'
View this post on Instagram
यूजर्स ने रोहिताश्व गौर को किया था ट्रोल
बता दें कि बिहार चुनाव से पहले रोहिताश्व गौर ने मैथिली ठाकुर की वोट देने की अपील करते हुए एक वीडियो डाला था और उन्होंने मैथिली को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की बात कही थी. इस वीडियो के पोस्ट होते ही यूजर्स ने रोहिताश्व गौर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. यूजर्स का मानना था कि एक बहुमुखी प्रतिभा के एक्टर को किसी एक पार्टी का प्रचार नहीं करना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा था- 'मुझे तो यही लगता है कि आपको राजनीति में नहीं आना चाहिए था. आपका करियर संगीत में ही इतना उज्ज्वल था कि किसी और की जरूरत ही नहीं थी आपको. ये डिसीजन बिल्कुल समझ नहीं आया.' वहीं दूसरे ने लिखा था- 'मैथिली ठाकुर को राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे अपने किसी विकास कार्य के लिए नहीं बल्कि बड़ी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनने की वजह से जीत गई हैं. उनका देश के विकास और समाज के कल्याण में कोई योगदान नहीं था.' हालांकि इन सब कमेंट्स को दरकिनार करते हुए रोहिताश्व गौर ने मैथिली ठाकुर की जीत पर खुशी जाहिर की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















