'खाने को पैसे नहीं थे, फटे कपड़े पहन मार्केट गया था आज', 'भाबी जी घर पर हैं' के सक्सेना जी ने बताई हकीकत
Bhabiji Ghar Par Hain: भाबीजी घर पर हैं शो में सक्सेना जी का किरदार निभाकर फेमस हुए सानंद वर्मा फेमस हो गए हैं. उन्हें इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने मुश्किल के दिनों को याद किया.

Saanand Verma About Struggle: भाबीजी घर पर हैं सीरियल कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. शो में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा ने बहुत दुख झेला है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि अभी भी वो फटे हुए कपड़ों में बाहर चले जाते हैं.
सानंद ने द फिल्मी चर्चा को दिए पॉडकास्ट में अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा- मैं सिर्फ और सिर्फ आज मैं रहता हूं, अभी मैं रहता हूं और मैंने कुछ भी खोया नहीं है. मैंने सिर्फ पाया है. क्योंकि साला खोने के लिए घंटा कुछ था ही नहीं हमारे पास. क्या खोएंगे? आप बोलो है ना? खाने को तो पैसे थे नहीं.
फटे कपड़े पहनकर गए थे मार्केट
सानंद ने कहा- क्यों क्यों नहीं है खोने के लिए वो बता रहा हूं. देखो आप अगर कुछ बन जाते हो ना, जब आप उसका बैगेज ले चलते हो तब खोने का डर होता है. हमारे ऊपर कोई बैगेज नहीं है. लिया ही नहीं है कभी. हां, समझ रहे हैं? मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता. मैं ऐसे ही अंडरपेंट और फटी हुई टीशर्ट में आज मार्केट गया था कुछ खरीदने के लिए. बॉस मैं फटी हुई टीशर्ट पहन के गया था आज की बात है अपनी मां की कसम खा के कह रहा हूं झूठ नहीं बोल रहा हूं. फटी हुई टीशर्ट पहन के गया था. मैं अपने आपको एकदम सिंपल बंदा समझता हूं, सचमुच अंदर से दिल से.
ट्रोलिंग ने नहीं पड़ता है फर्क
सानंद ने आगे कहा-जब भी मौका मिलता है, मैं पॉजिटिव चीज को अप्रिशिएट कर लेता हूं. जैसे कि मैं खुद जानता हूं और 99. 9% कमेंट्स मेरे वीडियोस पर बहुत अच्छे वाले रहते हैं. हां, एक्चुअली मुझे एक्सपीरियंस है ही नहीं कि कैसे ट्रोल हुआ जाता है. मुझे ट्रोल किसी ने किया ही नहीं आज तक. लेकिन अगर किसी ने कोई नेगेटिव रिमार्क या कमेंट डाला भी है तो मैं उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता हूं. मैं उसको भी यही भगवान से दुआ करता हूं कि इस बंदे को खुश रखो जीवन में जिसने वह गंदी बात लिखी है.
ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi Diagnosed With Dengue: इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, फिल्म OG की शूटिंग से लेना पड़ा ब्रेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























