शिल्पा शिंदे को शुभांगी अत्रे ने किया कॉपी? आरोपों पर 'भाबीजी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
Shubhangi Atre On Shilpa Shinde : शुभांगी अत्रे ने 'भाभीजी' के किरदार में ऑडियन्स को खूब एंटरटेन किया है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे को उन्हें कॉपीकैट कहने को लेकर जबरदस्त जवाब दिया है.

Shubhangi Atre On Shilpa Shinde : इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे किरदार होते हैं जो न केवल स्क्रीन पर बल्कि ऑडियन्स के दिलों में भी पहचान बना जाती है. सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की किरदार अंगूरी भाभी भी उन्हीं में से एक है. जहां शिल्पा शिंदे ने इस रोल को अपनी पहचान बनाई वहीं शुभांगी अत्रे ने उस किरदार को और भी शानदार तरीके से प्रेजेंट किया. अब एक इंटरव्यू में शुभांगी ने शिल्पा को उन्हें 'कॉपीकैट' कहे जाने को लेकर जबरदस्त जवाब दिया है.
शिल्पा ने कहा था शुभांगी को अपना कॉपीकैट
'भाभीजी घर पर हैं' शो की शुरूआत साल 2015 में हुई थी और शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी के रोल में ऑडियन्स का दिल जीत लिया. उनका भोजपूरी लहजा, मासूमियत से भरी हंसी और प्यार भरे अंदाज और उनका आइकॉनिक डायलॉग 'सही पकड़े हैं' ने सबको एंटरटेन कर दिया. लेकिन कुछ टाइम बाद शो के मेकर्स से विवाद के चलते शिल्पा ने शो को अलविदा कर दिया और इसी के साथ शुभांगी ने उन्हें रिप्लेस किया.
View this post on Instagram
शुभांगी ने दिया अपने अंदाज में जवाब
इस दौरान शिल्पा ने शुभांगी को अपना कॉपीकैट कहा था. सालों तक चुप्पी के बाद हाल ही में शुभांगी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शुभांगी कहती हैं - 'सच कहूं तो मैं बिल्कुल भी उनकी नकल नहीं कर रही हूं. अंगूरी भाभी एक प्यारा किरदार है, और मैंने उसे अपने पर्सनैलिटी से निभाया है. अगर किरदार भोजपुरी बोलता है, तो मुझे भी वही करना होगा. मैं उसे नहीं बदल सकती.'
शुभांगी ने पहले भी इस शो से कर चुकी शिल्पा को रिप्लेस
'भाभीजी घर पर हैं' शो में शुभांगी ने इस किरदार को काफी सालों से निभाते हुए आ रही हैं. उनके अंगूरी भाभी के वर्जन ने भी टीआरपी चार्ट्स में अपनी जगह बनाए रखी हैं. एक और हैरान करने वाली बात यह है कि ये पहला शो नहीं था जिसमें शुभांगी ने शिल्पा को रिप्लेस किया हो. इससे पहले टीवी सीरियल 'चिड़िया घर' में कोयल के रोल में शिल्पा के बाद शुभांगी को ऑफर हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















