KRK ने किया खुलासा, बानी जे ही होगी बिग बॉस-10 की विनर

नई दिल्ली: 'बिग बॉस' का सीजन 10 इस हफ्ते खत्म हो जाएगा. फिनाले के लिए अब तक जो चेहरे बचे हैं उनमें बानी जे सबसे मशहूर चेहरा है. बिग बॉस की शुरुआत से ही बानी को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जाता रहा है. हालांकि, उनके बिग बॉस की इस जर्नी में बहुत से उतार चढाव देखे गए, लेकिन बानी उन्हें अब तक बेहद सलीके से संभालती आईं हैं. बिग बॉस के फिनाले के करीब आने पर बानी के बारे में हर जगह चर्चाएं हैं. मगर कोई है जो यहां तक दावा कर रहा है कि बानी 'बिग बॉस' के 10वें सीजन की विनर होगी.
ट्विटर पर ऊलजुलूल बयान देने के लिए मशहूर केआरके (कमाल राशिद खान) ने ट्वीट्स की सीरीज में ये बताया कि बानी 'बिग बॉस' 10 की विनर होगी.
If ppl knew dat Bani is coming in the #BiggBoss10 who is under contract VJ of Viacom then they should know that she will be the only winner.
— KRK (@kamaalrkhan) January 25, 2017
केआरके ने ट्वीट कर के कहा कि बानी बिग बॉस 10 में वायाकॉम नेटवर्क के एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत आई है और बानी ही बिग बॉस 10 की विनर होगी.
Today it's 100% confirmed that Viacom's artist Bani is fixed #BiggBoss10 winner coz Viacom doesn't want to give prize money to any1 else. — KRK (@kamaalrkhan) January 25, 2017
दूसरे ट्वीट में केआरके ने बताया कि अब ये 100 प्रतिशत सच हो गया कि वायकॉम की आर्टिस्ट बानी जे बिग बॉस 10 की विनर तय मानी जा रही हैं क्योंकि वायाकॉम किसी दूसरे को प्राइज मनी नहीं देना चाहता है.
Viacom artist Ashutosh Came in BiggBoss2 n won. Viacom artist Prince came in BiggBoss9 n won. Viacom artist Bani came in #BB10 n will win.
— KRK (@kamaalrkhan) January 25, 2017
अगले ट्वीट में केआरके ने बताया है कि वायाकॉम आर्टिस्ट आशुतोष बिग बॉस सीजन 2 के विनर रह चुके हैं. बिग बॉस 9 के विनर वायाकॉम आर्टिस्ट प्रिंस नरूला ही थे. अब इस बार बानी जे बिग बॉस 10 की विनर होंगी.
खबरों की माने तो मजेदार बात ये कि शो की शुरुआत में केआरके ने ही ट्वीट करके भविष्यवाणी की थी कि रोहन मेहरा बिग बॉस के विनर होंगे मगर बाद में उस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















