कुछ इस अंदाज में बर्थडे मनाना पसंद करते हैं मशहूर अभिनेता बरूण सोबती!
अभिनेता ने कहा है कि भारी बारिश के बावजूद सेट पर पहुंचकर मिलिंद और वरुण का उनके जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचना उनके लिए खुशनुमा सरप्राइज था.

मुंबई: मशहूर टीवी अभिनेता बरुण सोबती आज अपना 33 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर बरुण सोबती का कहना है कि वह रिलैक्स होकर अपना जन्मदिन मनाना पसंद करते हैं.
बरुण ने अपने बयान में कहा, "मैं अपने जन्मदिन को बहुत रिलैक्स तरीके से मनाना पसंद करता हूं. मैं ज्यादातर इसे अपने परिवार के साथ मानता हूं और आज (सोमवार) मैं अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बीता रहा हूं. मैं आज काम नहीं कर रहा हूं और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि मुझे कोई सरप्राइज मिलता है या नहीं."
बरुण को उनके जन्मदिन के एक दिन पहले ही उनकी आगामी फिल्म 'तू है मेरा संडे' के निर्देशक मिलिंद धइमदे और निर्माता वरुण शाह उनके टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के सेट पर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दे चुके हैं.
अभिनेता ने कहा है कि भारी बारिश के बावजूद सेट पर पहुंचकर मिलिंद और वरुण का उनके जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचना उनके लिए खुशनुमा सरप्राइज था. बता दें कि बरुण की फिल्म 'तू है मेरा संडे' छह अक्टूबर को रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















