Ayesha Singh छोड़ रही हैं 'गुम है' शो, एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म, क्विट करने की ये है असली वजह?
Ayesha Singh Quits GHKKPM: शो गुम है किसी के प्यार में से पत्रलेखा के बाद अब सई के जाने की भी बारी आ गई है. जी हां, शो से आयशा सिंह भी क्विट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस खबर को खुद कन्फर्म किया है..

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Actress Confirms To Leave: शो गुम है किसी के प्यार में को 'सई' भी छोड़ कर जा रही है. क्या वजह है कि एक के बाद एक शो के मेन कैरेक्टर्स 'गुम है' से गुम हो रहे हैं?
सई बन कर आयशा ने छुआ फैंस का दिल
आयशा सिंह ने सई बन कर फैंस के दिलों पर राज किया है. लेकिन अब वे भी 'पत्रलेखा' की तरह गुम है शो को छोड़ कर जा रही हैं. इस बारे में खुद आयशा सिंह ने कन्फर्म किया कि वे भी कुछ समय के बाद शो छोड़ देंगी. लॉयर से एक्ट्रेस बनीं एक्ट्रेस आयशा सिंह अभी तक 'जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट' और 'डोली अरमानों की' में नजर आई हैं. वहीं गुम है शो से उन्हें फैंस का बेहिसाब प्यार मिला. इस शो में सई के किरदार ने दर्शकों का दिल छू लिया.
आयशा सिंह ने दी कन्फर्मेशन
टेलीचक्कर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने गुम है शो से क्विट करने की खबर को कन्फर्म करा है. साथ ही उन्होंने कहा- कुछ वक्त के बाद वे शो में नजर नहीं आएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि शो से जाने की वजह सिर्फ यही है कि कहानी को आगे बढ़ाना है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं. आयशा ने ये भी क्लेरिफिकेशन दिया कि शो में पैसे बढ़ाने की बात पर गुम है छोड़ने की खबरें गलत हैं. अब शो में सई भी नहीं दिखेंगी, इस बात की कन्फर्मेशन के बाद शो के फैंस निराश हो सकते हैं.
View this post on Instagram
बता दें, अभी शो में सत्या और सई का करंट ट्रैक चल रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. वहीं विराट अकेले में सई को याद कर रहा है. सई के चले जाने से विराट की जिंदगी सुनसान हो गई है. दूसरी तरफ सत्या को सई से प्यार भी हो गया है, तो क्या अब सत्या औऱ सई दोनों के जीवन की नई शुरुआत होने वाली है या फिर कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler: 20 साल का लीप, सालों बाद नहीं रहेगे सई-सत्या, बदल जाएंगें शो के ये कैरेक्टर्स! शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























