नागिन 2 की इस एक्ट्रेस ने पति पर लगाया एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और मारपीट के आरोप, किए कई चौंकाने वाले खुलासे
बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्हें शादी के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ऐसा ही नागिन 2 फेम इस एक्ट्रेस के साथ भी हुआ है. एक्ट्रेस को उनका पति काफी टॉर्चर करता था.

टीवी एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर ने अपने करियर में कई पॉपुलर सीरियल्स एक लड़की अनजानी सी, घर एक सपना, CID और नागिन 2 में काम किया है. टीवी सीरियल्स ही नहीं आरजू को बागबान फिल्म में भी देखा जा चुका है. हालांकि, आरजू को करियर में उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी की वो हकदार थीं.
आरजू की निजी जिंदगी भी मुश्किलों से भरी रही. एक्ट्रेस ने 2010 में बनजनेसमैन सिद्धार्थ सभरवाल संग शादी की थी. इस शादी से एक्ट्रेस को एक बेटा भी है. आरजू की ये लव मैरिज थी लेकिन 2019 में एक्ट्रेस ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी डाल दी.
पति ने चेहरे पर थूका था
पति के खिलाफ आरजू ने पुलिस में शिकायत भी दर्द करवाई थी. पति पर आरजू ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. आरजू ने शिकायत में ये भी मेंशन किया था कि उनके पति ने एक बार उनके चेहरे पर थूक दिया था.
View this post on Instagram
पेट पर मारी थी लात
आरजू ने बताया कि शराब को लेकर जब पति से झगड़ा हुआ तो वो उन्हे घसीटकर बाथरूम में ले गए और बुरी तरह पिटाई की. एक इंटरव्यू में आरजू ने कहा कि मेरी गर्दन पकड़कर खींचा और फ्लैट से बाहर निकालने की कोशिश की. मेरे पेट पर लात मेरी, मुझे थप्पड़ मारा.
View this post on Instagram
पति का था एक्स्ट्रा- मैरिटल अफेयर
एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी लाइफ में कई ऐसे दिन भी थे जब उन्हें पीटा जाता था और वो बाहर नहीं निकल पाती थीं. एक्ट्रेस नहीं चाहती थीं कि उनके जख्म कोई देखे.एक्ट्रेस ने कहा कि उनका पति उन्हें बहुत गंदी गालियां देता था. बाई बोलता था.एक्ट्रेस ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद मेरा पति दूसरे कमरे में सोने लगा, मुझसे अलग हो गया.एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था. उसकी एक रूसी गर्लफ्रेंड थी, जिससे वो चैट करता था.
ये भी पढ़ें:-आर्यन की मौत से बदलेगी अनुपमा की कहानी, लीप के बाद ये शख्स विलेन बन करेगा राही की जिंदगी बर्बाद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























