दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका? सौतन पायल का ऐसा था रिएक्शन
Kritika Malik Second Pregnancy: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने अपने व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है.

Kritika Malik Second Pregnancy: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक ही घर में साथ रहती हैं. पायल और कृतिका व्लॉगिंग के जरिए अपनी डेली लाइफ का अपडेट देती रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी जिंदगी की हर छोटी चीज शेयर करते हैं. कृतिका ने अब फैंस को एक खुशखबरी दी है. जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है. कृतिका दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने व्लॉग में खुद प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. कृतिका और अरमान का एक बेटा जैद है.
व्लॉग में कृतिका ने खुशखबरी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने फैंस को प्रेग्नेंसी किट भी दिखाई है. जिसके बाद जब वो घरवालों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती हैं तो हर कोई खुश हो जाता है. कृतिका की सौतन पायल का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.
कृतिका ने किया प्रैंक
कृतिका ने पहले व्लॉग में बताया था कि वो मां बनने वाली हैं और वो लक्ष्य के साथ प्रैंक करती हैं कि तू सबको बताना कि वो प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद घर के हर शख्स का रिएक्शन देखने वाला होगा. मगर लक्ष्य को भी नहीं पता है कि कृतिका उनके साथ प्रेग्नेंसी को लेकर प्रैंक कर रही हैं. कृतिका ने लेटेस्ट प्रैंक में दिखाया है कि वो और अरमान मिलकर प्रेग्नेंसी का प्रैंक करते हैं वो जैद के टाइम की किट सभी को दिखाती हैं.
पायल का ऐसा था रिएक्शन
कृतिका ने पायल को नहीं बताया है कि वो प्रैंक कर रही हैं. जब पायल को वो सैलून में जाकर बताती हैं. वो कहती हैं पायल तेरे लिए एक सरप्राइज है. पायल जैसे ही किट देखती हैं वो चौंक जाती हैं. उसके बाद वो गाना गाने लगती हैं कि मेरे घर नए मेहमान आ रहे हैं. पायल कहती हैं- 'मुंह तो मीठा करा दे सबका. मैं मीठा मंगा दूं.'
ये भी पढ़ें: TV Actress Religion: रुपाली गांगुली से शिवांगी जोशी तक, कौनसा धर्म फॉलो करती हैं टीवी की बहुएं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















