अनुषा दांडेकर ने पहली बार दिखाई ब्वॉयफ्रेंड की झलक, तो करण कुंद्रा ने इशारों में दिया ये जवाब
अनुषा दांडेकर ने लाइफ में मूव ऑन कर लिया है और अब जेसन शाह के साथ प्यार के पलों को एन्जॉय कर रही हैं. जेसन के साथ तस्वीरें शेयर उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया जबकि उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी झटका लगा होगा.

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की लिव इन पार्टनर शिबानी दांडेकर की बहन और वीजे अनुषा दांडेकर ने हाल में अपने नए ब्वॉयफ्रेंड जेसन शाह की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी. पिछले साल उन्होंने करण कुंद्रा से ब्रेकअप करने की जानकारी दी थी. दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने ब्रेकअप के बाद करण पर धोखा देने और झूठ बोलने का आरोप भी लगाया था.
अनुषा दांडेकर ने लाइफ में मूव ऑन कर लिया है और अब जेसन शाह के साथ प्यार के पलों को एन्जॉय कर रही हैं. जेसन के साथ तस्वीरें शेयर उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया जबकि उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी झटका लगा होगा. लेकिन करण के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से ऐसा नहीं लगता है. उन्हें अनुषा के साथ ब्रेकअफ होने का कोई मलाल नहीं है.
करण कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूरे टशन में हैं. एक रेंज रोवर कार के बोनट पर बैठे हैं और वीडियो शूट करवा रहे हैं. पीछे एक हवाई भी है. इस वीडियो के बैकग्राउनंड में जस्स मनक का सॉन्ग नो कंपिटिशन चल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा,"ना अज्ज कोई है... ना कल कोई है.."
यहां देखिए करण कुंद्रा का इंस्टा वीडियो-
View this post on Instagram
ब्रेकअप के बाद ऐसी हुई अनुषा की हालत
बता दें कि तीन पहले अनुषा दांडेकर ने फैंस के लिए आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था. इस सेशन के दौरान उन्होंने करण कुंद्रा के साथ हुए ब्रेकअप से उबरने के बारे में बताया था. अनुषा ने कहा कि वह अंदर से पूरी तरह से टूट गई थीं. वह काफी निराशा और हैरान थी. उन्हें बाद में पता चला कि सच्चाई क्या है. उन्होंने खुद अपना दिल तोड़ लिया था.
ये भी पढ़ें-
किताब में कबीर बेदी ने किया खुलासा, बचपन से मानसिक रूप से बीमार थीं परवीन बाबी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























