सबकुछ खत्म! अनुपमा का सेट पूरी तरह से जलकर हो गया है खाक, अंदर की हालत देख रो पड़ेंगे फैंस
Anupamaa Set Fire Breakout: अनुपमा का सेट पर भयंकर आग लगने से पूरी तरह खाक हो गया. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Anupamaa Set Fire Breakout: सोमवार को मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी से बड़ी खतरनाक खबर सामने आई है. खबर है कि स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टेलीविजन शो 'अनुपमा' के सेट पर अचानक भयंकर आग लग गई. इस शो की शूटिंग से कुछ समय पहले ही आग लग गई. इस घटना से सेट पर अफरा-तफरी मच गई.
आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
आग लगने की खबर से तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. कहा जा रहा है कि आग लगने की बात पर तुरंत पांच गाड़ियां आ गई. वहीं फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू भी पा लिया है. हालांकि, इस आग की वजह से पूरा सेट बुरी तरह से बर्बाद हो गया है. पूरा सेट जलकर खाक हो गया है. सेट पर कुछ भी नहीं बचा है.
View this post on Instagram
किसी बड़े नुकसान होने की आई नहीं खबर
सबसे ज्यादा राहत की बात ये रही की इस हादसे से किसी को भी चोट नहीं आई है. शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और टीम के बाकी मेंबर्स भी पूरी तरह से सेफ हैं. अभी तक किसी भी तरह की कैजुएल्टी या सीरियस नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है.
शो की शूटिंग और सेट फिलहाल के लिए है बंद
फिलहाल शो के सेट को टेंपरेरी तौर पर बंद किया गया है और शूटिंग पर अभी रोक लगा दी गई है. प्रोडक्शन की टीम सेट की सिक्योरिटी और रिकंस्ट्रक्शन पर काम करवा रही है. शो के अपडेट को लेकर जल्द ही ऑडियन्स को खबर मिलेगी. फिलहाल शो के इस हादसे को लेकर फैंस काफी निराश हो गए हैं.
टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो है 'अनुपमा'
टेलीविजन शो अनुपमा और लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को ऑडियन्स ने अपना भरपूर प्यार दिया वहीं उनके दिलों में एक खास जगह भी बना चुका है. इंडियन टेलीविजन का सबसे पसंदीदा और टॉप रेटेड डेलीसोप भी रहा है. शो के हर एक स्टोरी से लेकर ट्विस्ट और ड्रामा को लोगों ने बेहद पसंद किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























