‘अनुपमा’ से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ तक, जब ‘किसिंग सीन’ को लेकर इन फैमिली शोज ने बटोरी सुर्खियां
TV Shows Romantic Scene: छोटे पर्दे पर कई सीरियल्स ऐसे हैं, जिन्होंने ऑन-स्क्रीन रोमांटिक सींस की वजह से खूब लाइमलाइट बटोरी. लेटेस्ट नाम ‘अनुपमा’ के अलावा कई और पॉपुलर शोज लिस्ट में शुमार हैं.

TV Shows Romantic Scenes: छोटे पर्दे पर आने वाले सभी डेली सोप फैमिली बेस्ड शोज होते हैं. हालांकि, कई बार फैमिली शोज में कुछ ऐसे सींस आ जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ये शो इन दिनों रोमांटिक सीन की वजह से काफी सुर्खियों में है.
‘अनुपमा’ ने रोमांटिक सीन के चलते बटोरी सुर्खियां
हालिया एपिसोड में अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बीच किसिंग सीन दिखाया गया. उनका रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. अनुपमा और अनुज टीवी के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक है और उनका ये रोमांटिक सीन फैंस को पसंद आ रहा है.
ये टीवी शोज रोमांटिक सीन के चलते रहे लाइमलाइट में
'अनुपमा' से पहले भी कई ऐसे शोज रहे हैं, जो रोमांटिक सींस के लिए चर्चा मे रहे हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट उर्फ नील भट्ट (Neil Bhatt) और सई आयशा सिंह (Ayesha Singh) के बीच भी किसिंग सीन को दिखाया गया था. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) के रोमांटिक सीन ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी थी.
यही नहीं, साल 2011 में आए ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Achhe Lagte Hain) में प्रिया (साक्षी तंवर) और राम कपूर (Ram Kapoor) के बीच भी रोमांटिक सीन देखने को मिले थे. इस कपल ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वहीं, 'इमली' में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान का भी किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. फिलहाल, ये भी कहना गलत नहीं होगा कि शो में कई बार रोमांटिक सीन के चलते शो की टीआरपी में हाइप देखने को मिलती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























