टीवी कलाकारों को भी मिले नेशनल अवॉर्ड, रूपाली गांगुली ने की भारत सरकार से मांग, बोलीं - 'हम भी मेहनत करते हैं'
Rupali Gaguly Demand National Awards For TV Actors: रूपाली गांगुली ने टीवी कलाकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग की है. उन्होंने कहा कि टीवी एक्टर्स भी काफी कड़ी मेहनत करते हैं.

हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार संपन्न हुए हैं जिनमें बॉलीवुड के कई सितारों को अवॉर्ड से नवाजा गया. इनमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी शामिल हैं जिन्हें अपने शानदार अभिनय के लिए प्रेस्टिजियस नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का ने अब सवाल खड़ा किया है कि टेलीविजन कलाकारों के लिए कोई राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों नहीं हैं?
रूपाली गांगुली ने टीवी कलाकारों के लिए नेशनल पुरस्कार की डिमांड की
बता दें कि टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले करने वाली टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने विरल भयानी के साथ एक खुलकर बातचीत में अपनी बात कही. बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने कहा, "सभी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हैं फिल्मी सितारे, कंटेंट क्रिएटर, लेकिन टीवी कलाकारों के लिए कुछ नहीं है."
View this post on Instagram
'हम बहुत मेहनत करते हैं'
बातचीत में आगे, रूपाली ने बताया कि कैसे टीवी कलाकारों को अक्सर उनके लंबे शूटिंग शेड्यूल और कड़ी मेहनत के बावजूद नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है.कोविड-19 महामारी के दौरान, जहां ज़्यादातर उद्योग धीमे पड़ गए, वहीं टेलीविजन अपनी नॉर्मल स्पीड से चलता रहा और कलाकार भी. रूपाली ने आगे कहा, "कोविड-19 महामारी के दौरान भी, हम काम करते रहे. जब कोई फ़िल्म स्टार लगातार काम करता है, एक दो दिन तो वह बहुत बड़ी न्यूज बन जाती है सब के लिए नेशनल अवॉर्ड है लेकिन टेलीविजन कलाकारों के लिए नहीं हैं. लेकिन किसी ने इस बारे में बात नहीं की कि हम टीवी कलाकारों ने कोविड के दौरान कैसे बिना रुके काम किया."
उन्होंने भारत सरकार से भी रिक्वेस्ट करते हुए कहा, "मैं सरकार से अनुरोध करती हूँ कि वह हमारे प्रयासों को भी मान्यता दे. हम बहुत मेहनत करते हैं. हमें भी सरकार से थोड़ी सी महत्वत्ता मिल जाए तो ये बहुत अच्छी बात होगी."
ये भी पढ़ें:-'पंचायत' के 'दामाद जी' ने लाइस्टाइल में किया बदलाव, स्मोकिंग से कर ली तौबा, बोले- 'आज 21वां दिन है...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















