अनुपमा में आएगा महाट्विस्ट, कोठारी परिवार में होगी एक और बहू की एंट्री, अनुपमा से है रिश्ता, करेगी माही के नाक में दम
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आ रहा है. शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंचाने के लिए मेकर्स नए-नए दांव खेल रहे हैं. लेटेस्ट ट्विस्ट देख फैंस हैरान रह गए.

Anupama Update: राजन शाही के शो अनुपमा में लीप के बाद काफी कुछ बदल चुका है. अब तो अनुपमा को बिल्कुल अकेला और बेसहारा दिखाया जा रहा है. शाह परिवार के लोग अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, कोठारी अभी भी आर्यन की मौत को नहीं भूल पाए हैं.
ख्याति को जब भी मौका मिलता है वो राही को ताने जरूर मारती है. माही अब प्रेम पर हक जताती दिखाई देती है. लेटेस्ट एपिसोड में तो अनुपमा में महाट्विस्ट आने वाला है.शो में देखने को मिलेगा कि राजा की मां बेटे के आने की तैयारी में लगी होगी, इतने में ख्याति उसे ताना मारेगी.
इतने में राजा की मां ख्याति को याद दिलाएगी कि वो कितनी बदनसीब है जो उसकी औलाद मर गई.राजा की मां की बात सुन ख्याति चुप हो जाती है. इसी बीच राजा की घर में एंट्री होती है. राजा अपनी मां को कहेगा कि वो अकेला नहीं आया बल्कि उसकी वाइफ परी भी साथ आई है.
राही पर हुक्म चलाएगी माही
राजा की मां और ख्याति दोनों ही परी की शक्ल देख चिड़ जाएंगे. वहीं, राजा की मां परी के मोटापे का मजाक भी बनाएगी.साथ ही ख्याति भी राजा को ताना मारेगी कि वो काम नहीं करता. माही किचन में राही पर हुक्म चलाती हुई नजर आएगी.
View this post on Instagram
परी होगी माही की हरकतों से परेशान
माही की हरकतों को देख परी परेशान हो जाएगी. उसके बाद माही को परी खूब जलील करने वाली है. परी कहेगी तमीज से बाद किया करो. इसी बीच प्रेम की एंट्री होती है और वो कहता है कि उसके शर्ट की बटन टूट गई है.इसी बहाने राही और प्रेम एक साथ टाइम स्पेंड करेंगे.
पड़ोसन अनुपमा को चोर बताएगी
राही से परी कहेगी कि वो दूसरी अनुपमा बन गई है. परी की बातों को राही अनसुना कर देती है. राही से परी कहेगी कि चाहकर भी वो अनुपमा को नहीं भुल सकती. दूसरी तरफ अनुपमा की पड़ोसन उसे चोर कहती हैं और वो चुपचाप सुनती रहती है.लेकिन, अनुपमा के साथ रहने वाली लड़की पड़ोसन की बोलती बंद करवा देगी.
अनुपमा का वीडियो होगा वायरल
अगले दिन अनुपमा नई नौकरी पर जाएगी, जहां मालिक उससे बद्तमीजी करेगा. मालिक की पत्नी अनुपमा की पिटाई करेगी. जल्द ही अनुपमा का पिटाई वाला वीडियो वायरल होगा जो राही देख लेगी. उसके बाद राही अपनी मां की तलाश में मुंबई निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें:-महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की तस्वीरें देख बॉलीवुड सेलेब्स ने कहा- बधाई हो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















