महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की तस्वीरें देख बॉलीवुड सेलेब्स ने कहा- बधाई हो
Mahua Moitra Pinaki Mishra: 50 साल की उम्र में महुआ मोइत्रा ने एक निजी समारोह के दौरान जर्मनी में 65 साल के पिनाकी मिश्रा संग शादी कर ली.शादी की तस्वीरें सामने आते ही बधाइयों का तांता लग गया.

Mahua Moitra Pinaki Mishra Wedding: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने एक निजी समारोह के दौरान जर्मनी में बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा संग शादी की.इस कपल ने तीन मई को शादी की थी. हालांकि, किसी को ऑफिशियल तौर पर महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने अपनी शादी के बारे में जानकारी नहीं थी.
लेकिन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों को इनकी शादी के बारे में पता चला.उसके बाद 5 जून को देर शाम महुआ मोइत्रा ने एक्स पर तस्वीरें शेयर कर शादी की खबरों पर मुहर लगा दी.अपनी शादी की ऑफिशियल जानकारी महुआ ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करके कीं.

महुआ ने जैसे ही एक्स पर तस्वीरें शेयर कीं, बधाई का तांता लग गया. बॉलीवुड सेलेब्स भी महुआ और पिनाकी को उनके इस नए सफर के लिए बधाई दे रहे हैं. जावेद अख्तर ने 'एक्स' पर लिखा,'आप दोनो को बधाई और शुभकामनाएं'.

Heartiest congratulations and bestest wishes to both of you .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 6, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बधाई देते हुए लिखा,'बहुत बहुत बधाई'. बता दें महुआ मोइत्रा की उम्र 50 साल है और पिनाकी मिश्रा की उम्र 65 साल है.महुआ मोइत्रा काफी फैशनेबल नेता के रूप में जानी जाती हैं. महुआ की साड़ी हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं.

So so many congratulations 💜💜💜
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 5, 2025
उनकी शादी की साड़ी भी खूब चर्चा में रही. इस खास मौके पर महुआ ने पारिगुल साड़ी पहनी थी. बनारसी सिल्क से बनी इस साड़ी को हाथ से बनाया जाता है. महुआ की साड़ी में सिल्क हलके गुलाबी रंग की बनारसी सिल्क ब्रोकेड का इस्तेमाल किया गया था. उनकी साड़ी में रियल जरी का काम था और रानी गुलाबी मीनाकारी का सुंदर कॉम्बिनेशन था.

ये भी पढ़ें:-Housefull 5 Movie Review: खूब हंसाएगी ये बढ़िया कॉमेडी एंटरटेनर, अक्षय कुमार ने मजे लगा दिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















