Anupama Spoiler: अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया तूफान, वायरल होगी अश्लील वीडियो
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. मेकर्स शो को टीआरपी में नंबर 1 पर बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि पंडित मनोहर का बेटा तरुण उन्हें खरी-खोटी सुनाता है. उसके बाद वो बेहोश हो जाते हैं, ऐसे में अनुपमा उनकी जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाती है.
Anupama Upcoming Twist: अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा पर तरुण चोरी का आरोप लगाने वाला है.दरअसल, पंडित मनोहर की जान बचाने के लिए अनुपमा घर वापस आ जाएगी और उनकी दवाइयां और प्रिसक्रिप्शन ढूंढने लग जाएगी. इसी बीच पंडित मनोहर का बेटा तरुण भी घर वापस आएगा.
घर आकर वो अनुपमा पर चोरी का इल्जाम लगाएगा और बोलेगा कि मेरे पिता के खिलाफ तुमने साजिश रची है. तुम्हारी वजह वो बीमार हो गए हैं और अब तुम चोरी कर रही हो. तरुण की बातों से अनुपमा परेशान हो जाएगी, लेकिन वो वहां से गुस्से में दवाइयां लेकर निकल जाएगी.
प्रेम और माही में होगी खूब लड़ाई
दूसरी तरह मुंबई जाने को लेकर प्रेम और माही में झगड़ा होता हुआ दिखाई देगा. राही को प्रेम कहता है कि वो मुंबई जाकर पंडित मनोहर से डांस सीख ले. हालांकि, राही मना कर देती है, जिसके बाद दोनों में खूब लड़ाई होती है. इधर, दवाइयां लेकर अनुपमा जल्दी से अस्पताल पहुंच जाएगी.
View this post on Instagram
पंडित मनोहर की हालत होगी ठीक
डॉक्टर अनुपमा को बताएगा कि पंडित मनोहर की हालत अब ठीक है, कल डिस्चार्ज हो जाएंगे.उसके बाद अनुपमा अपने घर पहुंच भारती और गुरप्रीत को बताने वाली है कि पंडित मनोहर के घर क्या-क्या हुआ. तरुण के बारे में जान गुरप्रीत और भारती हैरान रह जाएंगे.
अश्लील वीडियो दिखाएगा इंस्पेक्टर
इतने में पुलिस अनुपमा के घर आएगी और इंस्पेकटर कहेगी कि पंडित मनोहर के घर चोरी करने का आरोप है उन पर. तरुण ने खुद ये कंप्लेन करवाई होती है. इस दौरान सिर्फ भारती और गुरप्रीत ही नहीं बल्कि कॉलोनी के सभी लोग अनुपमा को सपोर्ट करेंगे.बेगुनाह अनुपमा रोती-बिलखती हुई नजर आएगी. उधर इंस्पेक्टर अनुपमा को उसकी अश्लील वीडियो दिखाएगा और कहेगा कि अगर ये इतनी सीधी है तो ये क्या है. यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-Panchayat 4 Leak Online: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई पंचायत 4, यहां से फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















