Panchayat 4 Online Leak: ऑनलाइन लीक हुई 'पंचायत 4', फ्री डाउनलोड लिंक्स वायरल
Panchayat 4: पंचायत 4 ओटीटी की मच अवेटेड सीरीज थी. लेकिन ये शो रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. अब इसके ऑनलाइन फ्री में देखने के लिए लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

Panchayat 4 Online Leak: पंचायत ओटीटी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इसके तीनों सीजन जबरदस्त हिट रहे थे और फैंस इसके चौथे सीजन की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अपनी आधिकारिक रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद ये मोस्ट प़ॉपुलर कॉमेडी-ड्रामा पायरेसी का शिकार हो गई है. इस शो के फ्री में डाउनलोड करने के लिए सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं.
पंचायत 4 रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक की हुई शिकार
पंचायत 4 के मेकर्स के लिए शॉकिंग खबर है कि ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. ये पायरेसी साइट पर 240p से लेकर HD तक के कई रिज़ॉल्यूशन में अवेलेबल है. ये सीरीज पायरेसी साइट तमिल रॉकर्स पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है. वहीं लोग "पंचायत 4 एचडी डाउनलोड," "पंचायत 4 तमिलरॉकर्स," और "पंचायत 4 फ्री डाउनलोड" सर्च के साथ इसे फ्री में डाउनलोड करने कर रहे हैं.
वहीं एक यूजर्स ने एक्स अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू शेयर करने के साथ ही लिखा है कि उसके पास सीरीज के 480p, 720p और 1080p क्वालिटी वाले फ्री में डाउनलोड करने के लिंक्स हैं. ऐसे कई और पोस्ट भी एक्स अकाउंट पर वायरल हो रहे हैं जहां सीरीज के फ्री में डाउनलोड करने के लिंक धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं.
इस Post को Like और रिट्वीट करें डाउनलोड लिंक कमेंट में दे देंगे ।
— Ranjan Kumar (@RanjanY04013618) June 23, 2025
480p, 720p, 1080p#panchayatseason4#PanchayatOnPrime#panchayat#Iran#IranIsraelConflict pic.twitter.com/8xeTs09UTt
पंचायत 4 के बारे में
चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक, सुनीता राजवार और पंकज झा ने अहम रोल प्ले किया है. इस बार सीजन 4 में फुलेरा गांव में चुनावी माहौल है. मंजू देवी और क्रांति देवी के भी स्थानीय चुनाव जीतने की जंग है. वहीं चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती हुई नजर आती है.
Source: IOCL





















