'वन नाइट स्टैंड' पर आखिर ये क्या बोल गईं अनुपमा की श्रुति, मच गया खूब बवाल!
Anupama Serial: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में श्रुति की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली इस हसीना ने वन नाइट स्टैंड को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसे जाकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखना पसंद करते हैं. कई बार वो कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे सोशल मीडिया पर बवाच मच जाता है. अब हाल ही में अनुपमा की श्रुति यानी सुकीर्ति कांडपाल ने वन नाइट स्टैंड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.
एक इंटरव्यू के दौरान के दौरान सुकिर्ति ने कहा कि उन्हें वन नाइट स्टैंड काफी मजेदार लगता है, लेकिन मेरी समझ से ये टर्म बिल्कुल ही परे है.सुकीर्ति ने आगे कहा था कि वो इस बारे में ज्यातदा बात नहीं करना चाहतीं. हालांकि, सुकीर्ति ने वन नाइट स्टैंड को मजेदार कहा इस पर काफी हंगामा खड़ा हो गया.
टीवी से लेती रहती हैं ब्रेक
सुकीर्ति टीवी की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो कभी भी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं रही हैं. बता दें, अक्सर सुकीर्ति को देखा जाता है कि वो टीवी से ब्रेक लेकर अपनी लाइफ एंजॉय करती हैं. सुकीर्ति अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं, ऐसे में उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
पर्सनल स्पेस का रखती हैं खास ख्याल
सुकीर्ति अपने पर्सनल स्पेस का खास ध्यान रखती हैं.सुकीर्ति के फैंस अक्सर जानना चाहते हैं कि वो किसे डेट कर रही हैं. मालूम हो, सालों पहले मनवेंद्र सिंह शेखावत को सुकीर्ति ने डेट किया था. दोनों लंबे वक्त तक साथ थे, बाद में ब्रेकअप हो गया.
View this post on Instagram
बिकिनी में शेयर करती हैं तस्वीरें
सुकीर्ति के एक्स मनवेंद्र जानेमाने बिजनेसमैन और धुन सूर्यगढ़ के फाउंडर भी हैं. अनुपमा छोड़ने के बाद सुकीर्ति किसी और शो में नजर नहीं आई हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. सुकिर्ति हमेशा इंस्टाग्राम पर बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
गौरव खन्ना संग जोड़ी काफी की गई थी पसंद
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 347K फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें काफी पसंद करते हैं. सुकीर्ति का बिकिनी लुक उनके फैंस को काफी पसंद आता है. अनुपमा में गौरव खन्ना के संग सुकीर्ति की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें:- सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ने बीकानेर में लोन लेकर बनाया घर, फैंस को दिखाई घर की झलक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















