एक्सप्लोरर
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ने बीकानेर में लोन लेकर बनाया घर, फैंस को दिखाई घर की झलक
Charu Asopa Bikaner House: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा मुंबई छोड़कर बेटी जिएना के साथ बीकानेर चली गई हैं. जहां पर उन्होंने अपना बड़ा सा घर बना लिया है. उन्होंने अपने घर की झलक फैंस को दिखाई है.
चारु असोपा मुंबई छोड़कर बीकानेर में अपना बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने अब वहां पर घर भी ले लिया है. उन्होंने लोन लेकर कैसे सब किया इस बारे में बताया है.
1/7

चारु असोपा मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि वो काम के सिलसिले में ट्रेवल करती रहेंगी. अभी वो अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं.
2/7

चारु बीकानेर में ऑनलाइन सूट और साड़ी का बिजनेस कर रही हैं. वो अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं. बिजनेस के साथ चारु व्लॉगिंग भी करती हैं.
3/7

उन्होंने अपने व्लॉग में बताया है कि उन्होंने बीकानेर में नया घर बनवा लिया है. वो लंबे समय से इस घर में इन्वेस्ट कर रही थीं. वो घर में प्रवेश भी कर चुकी हैं.
4/7

चारु ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ रह रही हैं. बेटी जिएना भी उनके व्लॉग में साथ में नजर आईं. उन्होंने वीडियो में अपने घर की थोड़ी सी झलक भी दिखाई है.
5/7

चारु ने अपने घर का नाम घरौंदा रखा है. उन्होंने वीडियो में पूरा घर नहीं दिखाया है लेकिन बाहर से थोड़ी झलक दिखा दी है. उनका घर बाहर से काफी आलीशान लग रहा है. उन्होंने बताया भी है कि क्यों घर का नाम घरौंदा रखा है.
6/7

चारु ने कहा कि मुझे आइडिया नहीं था कि ये सब कैसे होगा. किस तरह हम बैंक से लोग लेंगे और उसे चुकाएंगे. कैसे घर खरीदेंगे, बनवाएंगे. साथ ही सारी चीजें कैसे मैनेज होंगी. मुझे आइडिया नहीं था.
7/7

चारु ने आगे कहा- सबकुछ बहुत अच्छे से और मदद से हो गया. मैं बहुत खुश हूं. वीडियो में जिएना दरवाजे पर खड़े होकर कहती है कि मैं आप सभी को घर दिखाती हूं.
Published at : 26 May 2025 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























