Bigg Boss 12: डबल इविक्शन में पहले बेघर होगा ये कंटेस्टेंट, इनको मिली राहत
बिग बॉस 12: सलमान खान ने शनिवार को ही एलान कर दिया था कि इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिलेगा.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शनिवार को सलमान खान ने एलान किया था किय इस हफ्ते घर में डबल इविक्शन होने वाला है. ऐसे में आज बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट को बेघर होना पड़ेगा. इसके अलावा आज के एपिसोड में कॉलर ऑफ द वीक के जरिए श्रीसंत का झूठ भी घरवालों के सामने आने वाला है.
इस हफ्ते की शुरुआत में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोड घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में घर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मेघा धाडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही. शनिवार को जब सलमान खान ने डबल इविक्शन का एलान करते वक्त ही घरवालों को बताया कि सृष्टि रोड सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते घर से बेघर नहीं होंगी.
बिग बॉस 12: वीकेंड का वार एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट, देखने को मिलेगा डबल इविक्शन
सलमान खान के एलान का मतलब ये हुआ कि अब बाकी बचे तीन नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट में से दो को घर से बाहर जाना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबा खान और सुरभि राणा को अनूप जलोटा की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं, ऐसे में सबसे पहले वही घर से बेघर होंगे. हालांकि दूसरे इविक्शन के एलान के वक्त इन दोनों में से भी किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर से बेघर तो होना ही होगा.
.@meghadhade aur @ms_dipika ne banaya @BeingSalmanKhan ke liye khaana. Kya unhe aaya khana pasand ya kar rahe hai wo dono ki khichai? Dekhiye #WeekendKaVaar mein, raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/izdN5RzbxK
— COLORS (@ColorsTV) October 28, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























