बिग बॉस हारने के बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर किया अपनी जर्नी का वीडियो, लिखा- 'आपके ही प्यार ने यहां तक पहुंचाया है'
Ankita Lokhande Video: अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपनी बिग बॉस की जर्नी का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी पूरी जर्नी दिखाई है.

Ankita Lokhande Journey Video: बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है और अंकिता लोखंडे इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं हैं. अंकिता टॉप 3 से बाहर हो गईं थीं. शो से अंकिता के बाहर होने का शॉक उनके फैंस के साथ सलमान खान को भी बहुत लगा था. अंकिता के रोने के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब अंकिता ने अपनी पवित्र रिश्ता से लेकर बिग बॉस तक की जर्नी की झलक फैंस को दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है और खुद को रिश्तों वाली लड़की कहा है.
अंकिता के वीडियो की शुरुआत पवित्र रिश्ता से शुरू होती है. उनकी शो में एंट्री के बाद वो अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस में एंट्री करते हुए नजर आती हैं. उनकी शो की पूरी जर्नी को एक वीडियो में दिखाया गया है.हंसना, रोना लड़ाई झगड़े, सभी एक साथ.
अंकिता हुईं इमोशनल
अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक जर्नी जो शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गई 'रिश्तों वाली लड़की' की पहचान से. मेरे लिए हार या जीत उतनी मैटर नहीं करती, जितना आपका सपोर्ट करता है और आपके ही प्यार ने यहां तक पहुंचाया है. हालांकि बहुत उताप-चढ़ाव थे. कुछ आए, कुछ गए लेकिन आप साथ में खड़े रहे. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. आप सभी के लिए शुक्रिया बहुत ही छोटा शब्द है. लेकिन वर्चुअल झप्पी आप सभी के लिए. सलमान सर को स्पेशल थैंकयू.
यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा-मैं आपको बहुत सपोर्ट करता था लेकिन आखिरी के 2 हफ्तों में आपने जो अपना चेहरा दिखाया है. मैं खुश हूं आप हार गईं. वहीं दूसरे ने लिखा-अंकिता लोखंडे करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो में ज्यादातर लड़ते हुए ही नजर आए थे. जिसकी वजह से ये कपल कई बार ट्रोल भी हुआ है.
ये भी पढ़ें: कौन सा वर्कआउट और डाइट प्लान फॉलो करते हैं ऋतिक रोशन? जानें 'फाइटर' एक्टर का फिटनेस रूटीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























