टीवी के पॉपुलर स्टार अली गोनी ने घटाया 8 किलो वजन, खुद शेयर की वेट लॉस जर्नी
Aly Goni Weight Loss Journey: अली गोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने फैंस के साथ अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है. जानिए उनका डाइट सीक्रेट...

टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी बहुत जल्द टीवी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में नजर आने वाले हैं. वहीं शो से पहले एक्टर ने अपने लुक पर काफी काम किया है. अली ने कुछ ही महीनों में 8 किलो वजन कम किया और अब अपनी वेट लॉस जर्नी फैंस के साथ भी शेयर की. तो चलिए जानते हैं एक्टर का डाइट सीक्रेट...
अली गोनी ने कम किया 8 किलो वजन
अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने फैंस के साथ एक नया वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अली ने अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की. एक्टर ने बताया कि कुछ ही महीनों में उन्होंने खुद का 8 किलो वजन कम कर लिया है. एक्टर ने अपनी पहले और की फोटो भी वीडियो में लगाई है. जिसे देख फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं.
View this post on Instagram
क्या है अली का वेट लॉस सीक्रेट?
इस वीडियो को शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा, ‘आप लोग पूछते ही रहे... तो लीजिए, ये रहा. मैं एक दिन में क्या खाता हूं - वो प्लान जिसने मुझे 8 किलो वजन कम करने में मदद की. @ozivanutrition ACV Moringa को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिसने मुझे अपनी क्रेविंग्स पर काबू पाने और सही रास्ते पर बने रहने में मदद की. जानकारी के लिए बायो में दिए गए लिंक पर टैप करें..’ एक्टर ने बताया वो सुबह एवाकाडो और अंडा, दिन में दाल, सब्जी, चिकन और चावल और रात में मटन खाते हैं अपना डिनर वो 7 बजे तक कर लेते हैं.
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं एक्टर
अली गोनी पिछले काफी वक्त से टीवी और पंजाबी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं. दोनों इन दिनों लिवइन में रह रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ये कपल एक-दूजे संग रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करता रहता है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























