ब्रा खरीदने गई इस हीरोइन ने मॉल में की ये हरकत, बोलीं- 'मैं तो बदतमीज हूं, इसे उतारते कैसे हैं...'
अहसास चन्ना और रेवथी पिल्लई ने एक शो में इनरवियर को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि वो मॉल में जाकर कैसे इनरवियर खरीदती हैं.

अहसास चन्ना बचपन से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने फिल्मों में भी चाइल्ड एक्टर के रोल प्ले किए हैं. अहसास की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद की जाती है. अहसास बोल्ड एंड बिंदास गर्ल हैं. एक इंटरव्यू में अहसास ने बताया था कि वो इनरवियर शॉपिंग कैसे करती हैं.
अहसास को एक शो में रेवथी पिल्लई के साथ देखा गया. दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं. अहसास चन्ना और रेवथी पिल्लई ने इनरवियर शॉपिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो मॉल में जाकर कैसे ब्रा खरीदती हैं.
इनरवियर खरीदने में आती है शर्म?
The Good Girl Show शो में अहसास ने कहा, 'मुझे कभी भी इनरवियर खरीदते वक्त शर्म नहीं आई. मेरे दिमाग में कभी भी इसे लेकर कोई शर्म नहीं थी.'
View this post on Instagram
वहीं रेवथी ने कहा, 'मैं पहले शर्माती थी. फिर मैं अहसास के साथ शॉपिंग गई. ये कोविड के बाद की बात है. फिर अहसास ने कहा कि चलो ब्रा सेक्शन में चलते हैं. मैं उस वक्त बहुत शर्मा गई थी. अहसास के लिए ये बहुत नॉर्मल था और मुझे शर्मा आ रही थी. फिर अहसास गई, उसने खरीदा और पूछा कि क्या तुझे भी चाहिए. मैंने फिर मना कर दिया था. इसके बाद मैं थोड़ा ओपन हुई थी, कि भाई कपड़े ही तो हैं. गलत तो तुम कुछ कर नहीं रहे हो कि इतना शर्माओ.'
फिर अहसास ने कहा, 'मैं तो इतनी बदतमीज हूं. मैं वहां पहनकर, लगाकर भी देखती हूं अपने ऊपर की ये ठीक है न. ये अच्छी लग रही है न. इसको उतारते कैसे हैं. फिर मेरी एक दोस्त ने बोला कि ये नहीं करना. ये रहने देते हैं. न पहनो तो दिकक्त, खरीदो तो दिक्कत.'
वर्क फ्रंट पर एहसास को हाफ सीए, कोटा फैक्ट्री, माय फ्रेंड गणेशा, होस्टल डेज, कभी अलविदा न कहना, फूंक, गर्ल्स होस्टल जैसे शोज और फिल्मों में देखा गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















