एक्सप्लोरर
सनाया ईरानी 'जिंदाबाद' से करेंगी कैमबैक, रॉ एजेन्ट का निभाएंगी किरदार
इस सीरीज़ में सनाया रॉ एजेन्ट के रूप में दिख सकती हैं. इस सीरीज को विक्रम भट्ट बना रहे हैं. सीरीज में ढेर सारा एक्शन और ड्रामा हो सकता है.

टीवी अदाकारा सनाया ईरानी ने अपनी आने वाली वेब सीरीज़ का पोस्टर शेयर करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अपकमिंग वेब सीरीज़ का नाम 'ज़िन्दाबाद' है. इस सीरीज़ में सनाया रॉ एजेन्ट के रूप में दिखेंगी. सीरीज को विक्रम भट्ट बना रहे हैं. साथ ही इसमें ढेर सारा एक्शन और ड्रामा हो सकता है.
वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए सनाया ने लिखा," ये रहा पहला पोस्टर, कई और आने बाकी हैं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं." इसके कुछ ही देर बाद सनाया ने एक और पोस्टर शेयर किया और लिखा थोड़ी नई और थोड़ी अलग 'सारा सैय्यद' आपके लिए. आगे सनाया लिखती हैं कि उन्हें ये रोल करते हुए बहुत अच्छा लगा, आशा करती हूं आपको भी अच्छा लगेगा.
सनाया के फैंस उनकी इस वेब सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. माना जा रहा है इस वेब सीरीज के बाद फैंस के दिमाग पर सनाया की नई इमेज बन सकती है. 'ज़िंदाबाद' 5 सितंबर को 8 बजे रात से ऑन एयर होने वाला है. इस सीरीज़ में सनाया के साथ सना खान, अनिरुद्ध दवे और विक्रम भट्ट भी एक्टिंग करते हुए नज़र आएंगे. इस सीरीज को VB और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. इसके पहले सनाया, ममता यश पटनायक की वेब सीरीज़ 'वोडका शॉट्स' में नज़र आने वालीं थी, लेकिन जनवरी में शूट खत्म होने के बाद से अब तक इसका कोई अपडेट नहीं आया है. सनाया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सब टीवी के प्रोग्राम 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से की थी. इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और कलर्स के 'रंगरसिया' में अहम रोल किए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















