Abdu-MC Stan Fight : प्रियंका चौधरी ने 'मंडली' की लड़ाई पर दिया मजेदार रिएक्शन, कहा- मैं दूसरों के घरों की बातों में क्यों बोलूं?
Abdu-MC Stan Fight: बिग बॉस 16 के तमाम सेलेब्स अब तक एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं. वहीं अब बिग बॉस 16 की प्रियंका चाहर चौधरी का भी रिएक्शन सामने आया है.

Priyanka Chahar Choudhary: उडारियां एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी ने बिग बॉस 16 में जाकर अपना स्वैग खूब दिखाया. उनके स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस पर हर कोई फिदा है. वहीं प्रियंका का 'चुटकी लेना' भी बिग बॉस 16 में काफी मशहूर रहा है. अब एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर प्रियंका चौधरी का रिएक्शन भी सामने आया है. हालांकि इससे पहले बिग बॉस 16 से जुड़े तमाम सेलेब्स 'मंडली' की इस दरार पर बात कर चुके हैं, लेकिन इस मुद्दे पर प्रियंका का रिएक्शन बाकी सभी लोगों से अलग रहा.
एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर क्या बोलीं प्रियंका चौधरी?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चौधरी ने एक इवेंट के दौरान एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के बीच चल रहे झगड़े पर रिएक्ट किया. उन्होंने मंडली की इस झड़प पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा- 'अब ठीक है ना, हो रही है लड़ाई, मैं दूसरों के घरों की बातों में क्यों बोलूं? अभी उनकी लड़ाई हो रही है, फिर अभी उनकी आपसी सहमती भी हो जाएगी. वो उनकी बातें वही जानें.'
बता दें, इससे पहले अर्चना गौतम ने भी मंडली के इस विभाजन पर रिएक्ट किया था. अर्चना ने हंसी उड़ाते हुए कहा था- इससे अच्छी तो हमारी दोस्ती है, जो कि घर से बाहर आकर भी बरकरार है. अर्चना ने आगे ये भी कहा था कि 'अब दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगी ही. मुझे ऐसा लगता है कि हर किसी ने वहां अब्दू का फायदा ही उठाया है. दोस्तों के बीच कई बार झगड़े होते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोस्ती खत्म.'
शिव ठाकरे ने इस मामले पर बहुत ही सहजता से जवाब दिया था. उन्होंने पॉजिटिविटी के साथ कहा था- ऐसा कुछ नहीं है. दोस्तों के बीच ये चलता रहता है. जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. तो वहीं सुंबुल ने भी एमसी स्टैन और अब्दू की लड़ाई पर कहा था-'हर दोस्ती अपने लो फेस से गुजरती है. ये दोनों पॉपुलर चेहरा है बस इस लिए ही इतना हाईलाइट हो रहा है.'
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज
Source: IOCL























