इस स्टार ने एक सुपरहिट सीरियल में निभाए 300 कैरेक्टर, गिनीज बुक में दर्ज है नाम, फिल्मों से हारे छोटे पर्दे पर छाए
Aasif Sheikh Guinness World Record: बॉलीवुड एक्टर आशिफ शेख ने ढेरों फिल्में की हैं लेकिन उन्हें लोकप्रियता 'भाबी जी घर पर हैं' से मिली. इसके साथ ही उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

Aasif Sheikh Guinness World Record: ऐसा कहा जाता है कि इंसान की लाइफ में एक बार ऐसा मौका आता है जरूर आता है जब उन्हें वो सबकुछ मिलता है जिसकी उन्हें चाहत होती है. कुछ ऐसा ही आशिफ शेख के साथ हुआ उन्होंने सोचा था फिल्मों में काम करके फेमस हो जाएं, उन्हें प्रसिद्धि मिली लेकिन फिल्मों नहीं टीवी सीरियल से जिसका नाम है 'भाबी जी घर पर हैं'.
आशिफ शेख ने इस सिंगर सीरियल में लगभग 300 किरदार निभाए हैं और इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज है. हिंदी टेलीविजन के आशिफ शेख इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक सीरियल में अलग-अलग इतने सारे किरदार निभाए.
आशिफ शेख का गिनीज बुक में दर्ज है नाम
2 मार्च 2015 को 'भाभी जी घर पर हैं' का पहला एपिसोड आया था. शो में दिखाया गया है कि दो पड़ोसी एक-दूसरे की वाइफ को पसंद करते हैं और हेल्दी फ्लर्ट भी करते हैं. इस शो में दोनों भाबियों का किरदार अलग-अलग एक्ट्रेसेस ने निभाया लेकिन आशिफ शेख और रोहिताश्व गौर लगभग 9 सालों से टिके हुए हैं.
आशिफ शेख इस शो के मेन कलाकार हैं जिन्हें दर्शक देखना पसंद करते हैं. साल 2015 से लेकर 2021 तक आशिफ शेख ने स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार, इस सीरियल में 300 से ज्यादा किरदार बदले हैं. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया.
20 अक्टूबर 2021 को आशिफ शेख ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू दोस्तों ये सच बनाने के लिए. 'भाभी जी घर पर हैं' में 300 अलग-अलग किरदार पूरे हो गए.'
View this post on Instagram
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आशिफ शेख ने सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप कुछ भी अलग करते हैं तो आपका नाम दर्ज कर लिया जाता है. आशिफ शेख ने ये रिकॉर्ड 2021 में बनाया था. आशिफ के इंस्टाग्राम पर आप उनके लगभग सभी किरदारों की फोटोज देख सकते हैं. 'भाबी जी घर पर हैं' अभी तक एंड टीवी पर टेलीकास्ट होता है और अभी तक आशिफ ने कुछ और नये किरदार लिए हैं.
आशिफ शेख का एक्टिंग करियर
59 वर्षीय एक्टर आशिफ शेख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में दूरदर्शन पर आए सीरियल 'हम लोग' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बतौर लीड एक्टर का किया और सफल भी हुए.
इसके बाद उन्होंने विलेन के तौर पर कुछ फिल्में कीं जिनमें 'करण-अर्जुन', 'कुंवारा', 'बनारसी बाबू', 'बंधन', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'परदेसी बाबू' का नाम शामिल है. आशिफ शेख अभी भी किसी-किसी फिल्म में छोटे-मोटे किरदार में नजर आ जाते हैं. लेकिन 'भाबी जी घर पर हैं' से वो लगभग 9 सालों से जुड़े हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















