Watch: गोवा में साथ में पार्टी करते दिखे Tamannaah Bhatia और Vijay Varma, KISS करते हुए वीडियो हो रहा वायरल!
Tamannaah- Vijay Varma: एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री के नए कपल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और गोवा में साथ में न्यू ईयर मनाते और पार्टी करते नजर आए.

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Kissing Video: एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री के नए कपल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बीते कुछ समय में एक दूसरे के बेहद करीब आ रहे हैं. हाल ही में दोनों की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और गोवा में साथ में न्यू ईयर मनाते और पार्टी करते नजर आए.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और सुर्खियां बटोर चुके हैं. दोनों ने साथ में न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेट किया. 2023 का स्वागत करते हुए गोवा में किस करते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वास्तव में, नए साल के जश्न से जोड़ी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें विजय अपनी सफेद शर्ट में डैपर दिख रहे हैं, जबकि तमन्ना ने गुलाबी रंग की आउटफिट में नजर आ रही हैं. फैंस दोनों के रिलेशन को लेकर कन्फर्म नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी दोनों ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है.
नीचे देखें वायरल वीडियो
Thats it. This is it. My Tammu 🥺🥺🥺 poyi poyi vadni 😭😭😭😭 pic.twitter.com/edl1qMAhvD
— Tamannaah Mogudu (@aakashnarayann) January 1, 2023
Tammy at new year party yesterday in Goa 🔥 #TamannaahBhatia #Tamannaah pic.twitter.com/V0pMkNeC4I
— Miss B fan(Tammu fan😘❣️) (@MissB_Fan) January 1, 2023
Another video #TamannahBhatia #Tamannaah pic.twitter.com/2ZlGxd2qMH
— Miss B fan(Tammu fan😘❣️) (@MissB_Fan) January 2, 2023
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की मुलाकात 'लस्ट स्टोरी 2' के सेट पर हुई थी. इन दोनों की जोड़ी निर्देशक सुजॉय घोष के सेगमेंट में नजर आएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर्स शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आ गए थे.
इसके बाद से तमन्ना और विजय को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है. हाल ही में दोनों को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था. कॉन्सर्ट से उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है और इसमें तमन्ना और विजय को एक साथ नाचते और आनंद लेते हुए दिखाया गया है. दरअसल, 21 दिसंबर को एक्ट्रेस के बर्थडे पर विजय को तमन्ना के घर पर भी स्पॉट किया गया था.
विजय वर्मा अगली बार वेब श्रृंखला 'मिर्जापुर 3' में दिखाई देंगे. वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ भारतीय वेब श्रृंखला दहाड़ और करीना कपूर खान और जयदीप अहलावत के साथ द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- Raai Laxmi Pics: बेहद ग्लैमरस हैं एम एस धोनी संग अफेयर की सुर्खियां बटोर चुकी साउथ की ये हसीना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















