Karthikeya 2 Box Office: नहीं थम रही 'कार्तिकेय 2' की कमाई की रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन में किया इतना कलेक्शन
Karthikeya 2 Collection: तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा रही है.

Karthikeya 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस कामयाबी के नए पड़ाव पार करती जा रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की रक्षा बंधन फिल्मों से ज्यादा क्रेज कार्तिकेय 2 का देखने को मिल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की ओर से कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) के लेटेस्ट कमाई के आंकड़ो को जारी किया गया है.
कार्तिकेय 2 ने फर्स्ट वीक में मचाया धमाल
गौरतलब है कि 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिकेय 2 की शुरुआत बेशक धीमी हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं कार्तिकेय 2 की कमाई में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. हिंदी वर्जन में भी कार्तिकेय 2 फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इस बीच गौर किया जाए कार्तिकेय 2 के पहले वीक में बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की तरफ तो हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्तिकेय 2 के हिंदी बेल्ट की कमाई के आंकड़े पेश किए हैं. तरण ने बताया है कि निखिल सिद्धार्थ स्टारर कार्तिकेय 2 ने पहले सप्ताह में हिंदी वर्जन में अब तक कुल 5.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जोकि 15 करोड़ के कम बजट में बनी इस फिल्म के लिए काबिल ए तारीफ है. गुरुवार को कार्तिकेय 2 ने 1.64 करोड़ का कलेक्शन किया है. हिंदी और तेलुगू वर्जन में कार्तिकेय 2 की कुल कमाई 30 करोड़ के पार पहुंच गई है.
View this post on Instagram
कार्तिकेय 2 के हिंदी शो की संख्या में हुआ भारी इजाफा
हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बाद कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) के सिनेमाघरों में शो की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. दरअसल रिलीज के पहले दिन निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की कार्तिकेय 2 को हिंदी बेल्ट में महज 50 स्क्रीन मिली थीं, लेकिन एक सप्ताह ये आंकड़ा 1000 स्क्रीन हो गया है. जो ये बताने के लिए काफी है कार्तिकेय 2 अपनी दमदार कहानी के दम पर दर्शकों को दिल जीत रही है.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड
Source: IOCL





















