साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोराराई पोत्रू ने रचा इतिहास, IMDb की रेटिंग में बनी दुनिया तीसरी हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म सोराराई पोत्रू IMDb की रेटिंग में तीसरे स्थान पर है. इस मुकाम पर पहुंचने वाली भारत की ये पहली फिल्म है.

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोराराई पोत्रू’ ने इतिहास रच दिया है. तमिल फिल्म ‘सोराराई पोत्रू’, IMDb की रेटिंग में दुनिया की तीसरी हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम पर किया गया था. इससे पहले हॉलीवुड की दो फिल्मों के नाम ये खिताब है. सोराराई पोत्रू सच्ची घटना पर आधारित है। इसका हिन्दी वर्जन ‘उड़ान’ के नाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.
सोराराई को मिली 9.1 की रेटिंग
IMDb की रेटिंग में सोराराई पोत्रू से पहले दो हॉलीवुड की फिल्में हैं. पहले नंबर पर 1994 में आई फिल्म ‘द शॉशांक रिडंप्शन’ है जिसे 10 में 9.3 की रेटिंग मिली, वहीं दूसरे नंबर पर 1972 में आई फिल्म ‘द गॉडफादर’ है, जिसे 9.2 की रेटिंग मिली है.
9.1 की रेटिंग के साथ ‘सोराराई पोत्रू’ तीसरे नंबर पर है. IMDb फिल्म पर आए दुनिया भर के दर्शकों के कमेंट, रिव्यू और वोटिंग के आधार पर रेटिंग देती है.
दुनिया में भारतीय सिनेमा का डंका
दुनिया भर में भारतीय सिनेमा को खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में, साल 1992 में हुए हर्षद मेहता स्कैम पर बनी सीरीज द हर्षद मेहता स्टोरी ने भी खूब तारीफ बटोरी थी। 2020 में रिलीज हुई ये सीरीज भी IMDb की हाईएस्ट रेटिंग में शामिल है.
भारत की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म
दुनिया भर में पहचान पाने के बाद सोराराई पोत्रू IMDb पर भारत की हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म बन गई है, और वर्ल्ड वाइड तीसरे नंबर पर है. इस फिल्म को 2डी एंटरटेनमेंट और सिख्य एंटरटेनमेंट के बैनर तले सुधा कोंगारा ने डायरेक्ट किया है. सूर्या और गुनीत मोंगा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में अपर्णा बालामुरली, परेश रावल, उर्वशी और मोहन बाबू जैसे कलाकारों ने जबर्दस्त काम किया है.
ये कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अपने गांववालों को सस्ती हवाई यात्रा कराने का सपना देख रहा है, और सस्ती एयरलाइंस शुरू करने के लिए लोन पाने का संघर्ष करता है। वो चाहता है एक रुपए में उन्हें हवाई यात्रा करा सके.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL


























