इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही मचा दिया भौकाल, कमाई के मामले में तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड
Vijay Antony Maargan: विजय एंटनी की फिल्म 'मार्गन' अपने टाइटल की वजह से खूब चर्चा में रही. ये फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है क्योंकि इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Vijay Antony Maargan: एक्टर विजय एंटनी स्टारर थ्रिलर फिल्म 'मार्गन' एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म के प्रोड्यूसर धनंजयन ने दावा किया है कि लियो जॉन पॉल के डायरेक्शन वाली मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म 'मार्गन' ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई कर ली है.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में धनंजयन ने कहा, 'ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी और सक्सेस फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम दर्ज होगा. इसका कारण ये है कि इंडस्ट्री के बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं विजय एंटनी की फाइनेंशल कंडीसन से अच्छी तरह वाकिफ हूं. मेरे पास उनके फाइनेंशल लेन-देन की पूरी जानकारी मौजूद है.
View this post on Instagram
फिल्म 'मार्गन' ने इस वजह से रिकॉर्ड तोड़े हैं
धनंजयन ने आगे कहा- उन्होंने मुझे खुद कई सीक्रेट बताए हैं. विजय एंटनी फिल्म कॉर्पोरेशन का सक्सेस रेट 100 परसेंट रहा है. कमर्शियली उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. वे लगातार कामयाब फिल्में ही दे रहे हैं.' मेकर ने खुलासा किया कि 'मार्गन' के डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट राइट्स और हिंदी डबिंग राइट्स मोटी कीमत में बेचे गए हैं. इसके अलावा थियेट्रिकल राइट्स से भी अच्छी कमाई की जा चुकी है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपना लगा हुआ पैसा टेबल प्रॉफिट वसूल कर लिया है. रिलीज होने के बाद, दर्शकों के रिएक्शन पर थियेटर्स से जो कमाई होगी वो बिल्कुल प्रॉफिट होगा.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी 'मार्गन'
विजय एंटनी स्टारर ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विजय एंटनी के अलावा एक्टर अजय धिशान, समुथिरकानी, ब्रिगिडा, दीपशिखा, महानधि शंकर और विनोद सागर भी मेन किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















