'ठग लाइफ' ही नहीं, कमल हासन की ये फिल्में भी रिलीज से पहले विवादों में फंसी थी, जानें- क्यों और कौन सी मूवी पर हुआ था बवाल
Kamal Haasan: कमल हासन की एक टिप्पणी की वजह से उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को विरोध झेलना पड़ रहा है. वैसे सुपरस्टार की इससे पहले कई फिल्में विवाद में फंस चुकी हैं.

Kaman Hassan Films Controversy : कमल हासन एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज से पहले बड़े विवाद में फंस गए हैं. दरअसल साउथ के सुपरस्टार हाल ही मेंचेन्नई में ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से जोड़ते हुए एक बयान दिया. अभिनेता का ये कमेंट फौरन वायरल हो गया और कर्नाटक में कन्नड़ समर्थक समूहों ने इसका कड़ा विरोध किया है. वे न केवल हासन से माफ़ी की मांग कर रहे हैं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग कर रहे हैं.
ठग लाइफ से पहले कमल हासन की कई फिल्में विवादों में फंस चुकी हैं
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कमल हासन अपनी फिल्म की रिलीज से पहले किसी विवाद में फंसे हों. इससे पहले उनकी कई फिल्मों को अलग-अलग वजहों के चलते भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. चलिए यहां जानते हैं एक्टर की कौन-कौन सी फिल्म कब-कब विवादों में फंसी है?
विश्वरूपम (2013)
कमल हासन की 2013 में आई फ़िल्म विश्वरूपम को मुस्लिम समूहों के विरोध का सामना करना पड़ा था क्योंकि इसमें उनके समुदाय को निगेटिव रूप से दिखाया गया था. इस फ़िल्म को तमिलनाडु में बैन कर दिया गया था और कथित तौर पर मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में कुछ अन्य राज्यों में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. हालाँकि, बाद में कमल हासन द्वारा फ़िल्म में कुछ कट लगाने पर सहमति जताने के बाद तमिलनाडु मे फिल्म से बैन हटा लिया गया था.
उत्तम विलेन (2015)
विश्व हिंदू परिषद की तमिलनाडु शाखा ने साल 2015 में आई कमल हासन की फिल्म उत्तम विलेन के निर्माता के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी. दावा किया गया था कि यह हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. समूह ने एक गाने के बोल पर आपत्ति जताई थी जिसमें तर्क दिया गया कि यह प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप के बीच बातचीत को कमतर आंकता है., रमेश अरविंद द्वारा निर्देशित और एन. लिंगुस्वामी और कमल हासन द्वारा निर्मित, इस फिल्म को इन आरोपों के कारण विवादों का सामना करना पड़ा था.
दशावतारम (2008)
कमल हासन की एपिक फिल्म दशावतारम साल 2008 में आई थी. इस फिल्म को शैव और वैष्णववाद के बीच संघर्ष को दर्शाने के लिए विवादों का सामना करना पड़ा था. 16वीं शताब्दी ईस्वी के दौरान शैव और वैष्णव संतों के बीच संघर्ष को दर्शाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और हिंदू मुन्नानी द्वारा कथित तौर पर फिल्म की जांच की गई थी, दोनों हिंदू समूहों ने कथित तौर पर सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करके फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी थी.
वसूल राजा एमबीबीएस (2004)
कमल हासन के साथ प्रभु स्टाटर फिल्म वसूल राजा एमबीबीएस साल 2004 में आई थी. यह फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की रीमेक थी. हालांकि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसकी आलोचना की थी. डॉक्टरों ने फिल्म के टाइटल को को अपमानजनक बताते हुए इसे बदलने की मांग की थी. तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष के आर बालासुब्रमण्यम ने भी तर्क दिया था कि टाइटल में मेडिकल प्रोफेशन का मजाक उड़ाया गया है और फ्रेटरनिटी की प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:-Stolen Release Date: क्राइम थ्रिलर Stolen की रिलीज डेट कंफर्म, इस दिन घर बैठे देख सकेंगे खौफनाक फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















