Salaar Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सालार का जलवा बरकरार, 9वें दिन प्रभास की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन
Salaar Box Office Collection Day 9: प्रभास स्टारर 'सालार' इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही तगड़ा कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था. अब फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है.

Salaar Box Office Collection Day 9: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' (Salaar) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज से पहले से लेकर रिलीज के दूसरे शनिवार तक फिल्म को लेकर फैंस के बीच दीवानगी देखने को मिल रही है. प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khaan) की 'डंकी' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब तक फिल्म ने 308 करोड़ रुपये का आंकड़ा कर लिया है. वहीं, अब इसके दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
9वें दिन 'सालार' ने की कितनी कमाई?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, सालार ने ओपनिंग डे पर ही 90.7 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. इसके साथ ही फिल्म ने 8वें दिन यानी शनिवार को 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया. इस बीच 9वें दिन यानी शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने रिलीज के 9वें दिन यानी रविवार को 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ सालार ने 9 दिनों का कुल कारोबार कर 329.62 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर लिया है.
- वर्ल्डवाइड की बात करें तो, फिल्म ने 485 करोड़ का आकंड़ा छू लिया है.
'सालार' की कहानी क्या है?
दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में हैं. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू रेड्डी, टीनू देसाई समेत कई दमकार एक्टर अहम भूमिका में हैं. फिल्म दोस्ती पर बेस्ड है, जिसमें दो दोस्त किसी घटना की वजह से एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने Ex हसबैंड अरबाज खान की दूसरी शादी के बाद शेयर की तस्वीर, इस करीबी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















