Birthday Special: साई पल्लवी सुनती हैं खुद की, जो नहीं पसंद उसे कह देती हैं 'न', चाहे हो जाए करोड़ों का नुकसान
Sai Pallavi Birthday Special: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सुर्खियों को जो नहीं पसंद वो बिल्कुल भी नहीं करतीं, चाहे उनका करोड़ों का नुकसान ही क्यों न हो जाए. यहां जानिए उनसे जुड़ी ऐसी ही एक कहानी

Sai Pallavi Birthday Special: एक्ट्रेस साई पल्लवी की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में की जाती है. 9 मई 1992 को जन्मीं साईंपल्लवी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक डॉक्टर थीं. ‘नेचुरल ब्यूटी’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को न कर चुकी हैं. वहीं, अपने बेबाक अंदाज की वजह से विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.
जानकारी के अनुसार साई पल्लवी को साल 2019 में एक कंपनी ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑफर किया था, जिसके लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपए मिल रहे थे. हालांकि, अभिनेत्री ने विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह इस तरह की चीजों को प्रमोट नहीं करेंगी.
मेकअप करने को सपोर्ट नहीं करती साईं पल्लवी
एक इंटरव्यू में पल्लवी ने खुलासा किया था कि वह ज्यादा मेकअप करने के फेवर में नहीं रहती हैं.उनका मानना है कि वह इंडियन हैं और उन्हें जो रंग मिला है, वह सही है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस फैसले की जमकर तारीफ हुई थी और यूजर्स ने इसे उनका बेहतरीन फैसला बताया था.
View this post on Instagram
साईं पल्लवी का विवादों से भी रहा है नाता
साई की एक्टिंग, खूबसूरती और सादा अंदाज की वजह से तारीफ होती है, तो मुखरता की वजह से वह विवादों में भी रह चुकी हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर और डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बात की थी और फिल्म में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और हत्या को उन्होंने गौ तस्करी करने वालों से तुलना की थी.
इस बयान से चर्चा में रह चुकी हैं साईं पल्लवी
उन्होंने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया गया कि कश्मीरी पंडितों को किस तरह से मारा गया. उन्होंने इस दौरान एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें एक मुस्लिम युवक गाड़ी में गाय लेकर जा रहा था. उसे पीटकर 'जय श्रीराम' के नारे लगवाए गए.साई पल्लवी ने कहा कि अगर धार्मिक संघर्ष की बात हो रही है, तो फिर इन घटनाओं में अंतर कहां है? उनका मानना है कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार तब हुआ था और ये घटना अब हुई है. हमें खुद को सही रखना चाहिए, तभी सही के लिए आवाज उठा सकते हैं.
इस फिल्म से डेब्यू कर चुकी हैं साईं पल्लवी
पल्लवी ने साल 2005 में आई फिल्म ‘कस्तुरी मान’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और काली, मिडिल क्लास, मारी, लव स्टोरी, श्याम सिंह रॉय, गार्गी, अमरन, तंडेल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
साईं पल्लवी का वर्कफ्रंट
साई पल्लवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो वह जल्द ही नितेश तिवारी के 'रामायण' में नजर आएंगी. फिल्म में वह माता सीता के किरदार में होंगी, वहीं रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. 'रामायण' में 'केजीएफ' स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में हैं.
ये भी पढ़े: जब राजेश खन्ना के बंगले पर Dimple Kapadia को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने पुलिस बुलाने की दी थी धमकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















