Retro Vs Hit 3 Box Office Collection Day 7: 'हिट 3' या 'रेट्रो 'किसने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक, किसने की ज्यादा कमाई? जानें- 7 दिनों का टोटल कलेक्शन
Retro Vs Hit 3 Box Office Collection: नानी की ‘हिट द थर्ड केस’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इस दौरान किस फिल्म ने ज्यादा कमाई की है चलिए यहां जानते हैं.

Retro Vs Hit 3 Box Office Collection Day 7: 1 मई को सिनेमाघरों में साउथ की दो फिल्में नानी की ‘हिट द थर्ड केस’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ रिलीज़ हुई थी. दोनों फिल्मों की शुरुआत शानदार हुई थी. वहीं अब ‘हिट द थर्ड केस’ और ‘रेट्रो’ की रिलीज को एक हफ्ता हो गया है. नानी अभिनीत तेलुगु फ़िल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की है, जबकि सूर्या की तमिल फ़िल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई है. चलिए यहां हिट 3 और रेट्रो के सात दिनों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
‘हिट द थर्ड केस’ ने सात दिनों में कितनी की कमाई?
शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित ‘हिट द थर्ड केस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. य़हां तक कि इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सूर्या की रेट्रो को पछाड़ दिया है. दरअसल नानी की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का जादू दर्शकों पर चल रहा है और इसी के साथ इसे देखने के लिए वीकडेज में भी दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘हिट द थर्ड केस’ के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो
- ‘हिट द थर्ड केस’ ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ और दूसरे दिन 10.5 करोड़ की कमाई की थी.
- तीसरे दिन फिल्म ने 10.4 करोड़ और चौथे दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं पांचवें दिन ‘हिट द थर्ड केस’ ने 3.65 करोड़ और छठे दिन 3.25 करोड़ की कमाई की.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हिट द थर्ड केस’ का 7वें दिन का कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये रहा.
- इसी के साथ ‘हिट द थर्ड केस’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 61.20 करोड़ रुपये हो गया है.
रेट्रो ने 7 दिनों में कितनी की कमाई
कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित और सूर्या स्टारर फिल्म रेट्रो को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है.इस फिल्म की शुरुआत तो ठीक हुई थी लेकिन दूसरे ही दिन इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई हर दिन घटी. इसी के साथ ये फिल्म नानी की हिट 3 से कारोबार के मामले में काफी पीछे रह गई है. फिल्म ने बड़ी मुश्किल से 7 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. रेट्रो के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो
- फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.75 करोड़ और तीसरे दिन 8 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं चौथे दिन फिल्म ने 8.15 करोड़ कमाए और पांचवें दिन का कलेक्शन 3.4 करोड़ रुपये रहा.
- छठे दिन रेट्रो ने 2.5 करोड़ की कमाई की थी.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक रेट्रो ने रिलीज के 7वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
- इसी के साथ रेट्रो की 7 दिनों की कुल कमाई अब 50.80 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें:-'एक चुटकी सिंदूर'..किसने लिखी थी ये लाइन, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरा देश बोल रहा यही डायलॉग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















