Divya Spandana Death Rumour: दिव्या स्पंदना के निधन की खबर फेक, कल बेंगलुरु लौटेंगी एक्ट्रेस
Divya Spandana Death: कन्नड़ एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर सामने आई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस के निधन की खबरें फेक बताई जा रही हैं.

Divya Spandana Death News Fake: सोशल मीडिया पर रुमर्स फैले हुए थे कि कन्नड़ एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करने लगे. लेकिन अब एक्ट्रेस की मौत की खबरें फेक निकली हैं. दरअसल एक पत्रकार ने दिव्या स्पंदना के जीवित होने का दावा किया है साथ ही कहा है कि वे एकदम स्वस्थ हैं. जर्नलिस्ट ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए एक्ट्रेस और नेता दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या के साथ अपनी लेटेस्ट मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.
दिव्या स्पंदना के निधन की खबर निकली झूठी
बता दें कि दिव्या स्पंदना के निधन की खबरें आने के बाद पत्रकार ने ट्वीट कर दावा किया कि एक्ट्रेस जिंदा हैं और बिल्कुल ठीक हैं. पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने अभी दिव्या स्पंदना से बात की है. वह ठीक है. वह कल कल बेंगलुरु लौटेंगी.”
I just spoke to @divyaspandana She’s well. En route to Prague tomorrow and the to Bangalore.
— Chitra Subramaniam (@chitraSD) September 6, 2023
दिव्या स्पंदना के निधन की खबर को फेक बताने के ट्विट करने से पहले पत्रकार ने एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता के साथ मीटिंग की अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ बहुत टैलेंटेड और सज्जन महिला से मुलाकात अमेजिंग रही. दिव्या स्पंदना.जिनेवा में डिनर के लिए. हमने बेंगलुरु के प्रति अपने प्यार सहित कई चीजों के बारे में बात की.”
Wonderful meeting the very talented and genteel lady @divyaspandana for dinner in Geneva. We talked about many things including our love for Bangalore. 💫 pic.twitter.com/1kN5ybEHcD
— Chitra Subramaniam (@chitraSD) September 6, 2023
कन्नड़ एक्ट्रेस ने हाल ही में सुसाइडल थॉट्स पर की थी बात
बता दें कि लोकसभा की पूर्व सदस्य और कन्नड़ अभिनेत्री ने हाल ही में सुसाइडल थॉट्स से जूझने के बारे में खुलकर बात की थी और खुलासा किया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें इमोशनली सपोर्ट दिया था. उन्हें कांग्रेस और राहुल गांधी के सोशल मीडिया गेम को आगे बढ़ाने का क्रेडिट दिया गया है.
दिव्या स्पंदना करियर
29 नवंबर, 1982 को जन्मी दिव्या स्पंदना को ऑनस्क्रीन राम्या के नाम से पहचाना जाता है. वे एक टैलेंटेड इंडिय़न एक्ट्रेस और एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती हैं. उन्होंने कर्नाटक में मांड्या का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा में संसद सदस्य का सम्मानित पद संभाला. राम्या के शानदार करियर में मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा शामिल है. उन्होंने कई तमिल फिल्में की और अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत कई अवॉर्ड भी जीते. उन्हें साउथ फिल्मफेयर पुरस्कार, एक उदय पुरस्कार और एक कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Jaane Jaan Trailer: भरे इवेंट में विजय वर्मा ने करीना कपूर को किया रोस्ट, सैफ का नाम लेकर ये क्या कह गए एक्टर
Source: IOCL






















