Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: 'पुष्पा 2' ने दूसरे दिन ही तोड़ा 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की अब तक की टोटल कमाई का रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: 'पुष्पा 2' की सुनामी में पहले दिन कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. आज दूसरा दिन है और अब अल्लू अर्जुन की फिल्म की नजर बॉलीवुड की बड़ी फिल्में हैं.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन एक के बाद एक देश के सबसे बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड किसी तिनके की तरह तोड़ डाले.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में मिलाकर 164.25 करोड़ की कमाई कर डाली. वहीं पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ की कमाई की थी.
View this post on Instagram
'पुष्पा 2' का सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने 10:50 बजे तक 90.1 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने अभी तक 265 करोड़ की कमाई कर ली है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी फेरबदल हो सकता है.
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के रिकॉर्ड टूटे
सैक्निल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने दो दिनों के आखिर तक पहुंचते पहुंचते सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की अब तक की कमाई को पार कर लिया है. सैक्निल्क के मुताबिक, सिंघम अगेन ने अभी तक 247.71 करोड़ और भूल भुलैया 3 ने 259.71 करोड़ कमा लिए हैं.
पुष्पा 2: द रूल के बारे में
साल 2021 में आई पुष्पा के सेकेंड पार्ट के साथ डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर अल्लू अर्जुन की जोड़ी एक बार फिर से थिएटर्स में लौटी है. और लौटते ही फिल्म ने ब्लॉकबस्टर का तमगा ले लिया है. फिल्म में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इस बार अल्लू का किरदार ज्यादा ताकतवर और स्वैग के साथ पेश किय गया है, जो लोगों को पसंद आ रहा है.
Source: IOCL























